ETV Bharat / state

जिला दुग्ध संघ अल्मोड़ा को भंग करने पर रोक, हाईकोर्ट ने तीन हफ्तों में मांगा जवाब - नैनीताल हाईकोर्ट न्यूज

जिला दुग्ध संघ अल्मोड़ा को भंग करने के डेयरी विकास विभाग के आदेश पर हाईकोर्ट ने रोक लगा दी है. साथ ही मामले में तीन हफ्ते के भीतर जवाब पेश करने को कहा है.

nainital high court news
जिला दुग्ध संघ अल्मोड़ा को भंग करने पर रोक
author img

By

Published : May 3, 2023, 8:02 PM IST

नैनीताल: उत्तराखंड हाईकोर्ट ने जिला दुग्ध संघ अल्मोड़ा को भंग करने के डेयरी विकास विभाग के रजिस्ट्रार के आदेश पर रोक लगा दी है. साथ ही मामले में डेयरी विकास संघ, दुग्ध संघ अल्मोड़ा व अन्य को नोटिस जारी करते हुए तीन हफ्ते के भीतर जबाव दाखिल करने के निर्देश दिए हैं. मामले की सुनवाई न्यायमूर्ति रविन्द्र मैठाणी की एकलपीठ में हुई.

मामले के अनुसार 31 जनवरी 2023 को भ्रष्टाचार की शिकायत पर डेयरी विकास विभाग के रजिस्ट्रार ने जिला दुग्ध संघ अल्मोड़ा को भंग कर दिया था. इस आदेश को दुग्ध संघ अल्मोड़ा की बोर्ड ने हाईकोर्ट में चुनौती दी थी. हाईकोर्ट ने इस मामले में दुग्ध संघ बोर्ड की सामान्य निकाय की बैठक कराने के निर्देश देते हुए उसकी रिपोर्ट कोर्ट में पेश करने के आदेश दिए थे.

पढ़ें- लोकसभा चुनाव में निशंक की बढ़ेगी मुश्किल, हरिद्वार से संतों ने की टिकट की मांग, हरदा-हरक ने भी ठोंकी ताल!

हाईकोर्ट के निर्देश पर 17 अप्रैल को जिला दुग्ध संघ की सामान्य निकाय की बैठक हुई. जिसमें बोर्ड के 128 सदस्यों में से 113 ने हिस्सा लिया. जिसमें से 56 ने बोर्ड भंग करने व 57 ने भंग न करने के पक्ष में मत दिया. जबकि बोर्ड भंग करने के लिये दो तिहाई सदस्यों के समर्थन की आवश्यकता होती है. इस प्रकार बोर्ड बैठक में रजिस्ट्रार का प्रस्ताव रद्द हो गया था.

पढ़ें- चारधाम यात्रा में अब तक 19 यात्रियों की मौत, केदारनाथ में 8 श्रद्धालुओं की गई जान

दुग्ध संघ अल्मोड़ा की सामान्य निकाय की यह रिपोर्ट प्रशासक व अल्मोड़ा के मुख्य विकास अधिकारी अंशुल सिंह ने कोर्ट में पेश की थी. जिस पर बुधवार को हुई सुनवाई के बाद हाईकोर्ट ने रजिस्ट्रार दुग्ध विकास विभाग के आदेश पर रोक लगा दी है.

नैनीताल: उत्तराखंड हाईकोर्ट ने जिला दुग्ध संघ अल्मोड़ा को भंग करने के डेयरी विकास विभाग के रजिस्ट्रार के आदेश पर रोक लगा दी है. साथ ही मामले में डेयरी विकास संघ, दुग्ध संघ अल्मोड़ा व अन्य को नोटिस जारी करते हुए तीन हफ्ते के भीतर जबाव दाखिल करने के निर्देश दिए हैं. मामले की सुनवाई न्यायमूर्ति रविन्द्र मैठाणी की एकलपीठ में हुई.

मामले के अनुसार 31 जनवरी 2023 को भ्रष्टाचार की शिकायत पर डेयरी विकास विभाग के रजिस्ट्रार ने जिला दुग्ध संघ अल्मोड़ा को भंग कर दिया था. इस आदेश को दुग्ध संघ अल्मोड़ा की बोर्ड ने हाईकोर्ट में चुनौती दी थी. हाईकोर्ट ने इस मामले में दुग्ध संघ बोर्ड की सामान्य निकाय की बैठक कराने के निर्देश देते हुए उसकी रिपोर्ट कोर्ट में पेश करने के आदेश दिए थे.

पढ़ें- लोकसभा चुनाव में निशंक की बढ़ेगी मुश्किल, हरिद्वार से संतों ने की टिकट की मांग, हरदा-हरक ने भी ठोंकी ताल!

हाईकोर्ट के निर्देश पर 17 अप्रैल को जिला दुग्ध संघ की सामान्य निकाय की बैठक हुई. जिसमें बोर्ड के 128 सदस्यों में से 113 ने हिस्सा लिया. जिसमें से 56 ने बोर्ड भंग करने व 57 ने भंग न करने के पक्ष में मत दिया. जबकि बोर्ड भंग करने के लिये दो तिहाई सदस्यों के समर्थन की आवश्यकता होती है. इस प्रकार बोर्ड बैठक में रजिस्ट्रार का प्रस्ताव रद्द हो गया था.

पढ़ें- चारधाम यात्रा में अब तक 19 यात्रियों की मौत, केदारनाथ में 8 श्रद्धालुओं की गई जान

दुग्ध संघ अल्मोड़ा की सामान्य निकाय की यह रिपोर्ट प्रशासक व अल्मोड़ा के मुख्य विकास अधिकारी अंशुल सिंह ने कोर्ट में पेश की थी. जिस पर बुधवार को हुई सुनवाई के बाद हाईकोर्ट ने रजिस्ट्रार दुग्ध विकास विभाग के आदेश पर रोक लगा दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.