ETV Bharat / state

आय से अधिक संपत्ति मामले में नंद किशोर को राहत नहीं, HC ने सरकार से मांगी विजिलेंस की रिपोर्ट - सहायक समाज कल्याण अधिकारी नंद किशोर शर्मा की गिरफ्तारी

नैनीताल हाईकोर्ट ने आय से अधिक संपत्ति मामले में सहायक समाज कल्याण अधिकारी नंद किशोर शर्मा को कोई राहत नहीं दी. मामले में सरकार से विजिलेंस की रिपोर्ट मांगी है. जबकि, याचिकाकर्ता ने कोर्ट से गिरफ्तारी पर रोक और एफआईआर निरस्त की मांग की है. उधर, एसके सिंह ने भी खुद को पक्षकार बनाने के लिए प्रार्थना पत्र पेश किया है.

nainital highcourt
nainital highcourt
author img

By

Published : Sep 27, 2021, 5:54 PM IST

नैनीतालः होईकोर्ट ने सहायक समाज कल्याण अधिकारी नंद किशोर शर्मा की गिरफ्तारी पर रोक और एफआईआर निरस्त करने से संबंधित याचिका पर सुनवाई की. होईकोर्ट ने फिलहाल उन्हें कोई राहत नहीं दी है. साथ ही मामले में सरकार से 7 अक्टूबर तक विजिलेंस की जांच रिपोर्ट कोर्ट में पेश करने के आदेश दिए हैं.

गौर हो कि देहरादून निवासी एसके सिंह ने नैनीताल हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की थी. उन्होंने कहा था कि नंद किशोर शर्मा के खिलाफ साल 2016 से विजिलेंस की जांच चल रही है. जिसमें अभी तक कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया है. कोर्ट ने याचिका में सुनवाई करते हुए मार्च 2021 में डायरेक्टर विजिलेंस को बुलाकर दो महीने के भीतर जांच पूरी करने के आदेश दिए थे.

ये भी पढ़ेंः आय से अधिक संपत्ति का मामला: सहायक समाज कल्याण अधिकारी की याचिका पर हुई सुनवाई

वहीं, कोर्ट के आदेश पर डायरेक्टर विजिलेंस ने दो माह के भीतर जांच पूरी की. जिसमें पाया गया कि नंद किशोर शर्मा ने आय से अधिक संपत्ति अर्जित की है. आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने पर शर्मा के खिलाफ सरकार ने प्रीवेंशन ऑफ करप्शन एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की.

ये भी पढ़ेंः पूर्व समाज कल्याण अधिकारी की याचिका पर HC में सुनवाई, कोर्ट ने सरकार से तलब किया रिकॉर्ड

याचिकाकर्ता नंद किशोर शर्मा ने की ओर से अपनी गिरफ्तारी पर रोक और एफआईआर को निरस्त करने के लिए याचिका दायर की गई. याचिकाकर्ता ने कोर्ट में कहा कि उन पर लगाए गए आरोप गलत हैं. इसलिए उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगाई जाए और एफआईआर को निरस्त किया जाए.

ये भी पढ़ेंः हायर ज्यूडिशियरी परीक्षा: खंडपीठ ने हाईकोर्ट से मांगा जवाब, याचिकाकर्ता दे सकते हैं एग्जाम

वहीं, मामले की सुनवाई न्यायमूर्ति आरसी खुल्बे की एकलपीठ में हुई. आज हुई सुनवाई में जनहित याचिका दायर करने वाले एसके सिंह की ओर से इस मामले में खुद को पक्षकार बनाए जाने के लिए प्रार्थना पत्र पेश किया. क्योंकि, उनकी ही जनहित याचिका में कोर्ट ने जांच के आदेश दिए थे. वहीं, अगली सुनवाई के लिए 7 अक्टूबर की तिथि नियत की गई है.

नैनीतालः होईकोर्ट ने सहायक समाज कल्याण अधिकारी नंद किशोर शर्मा की गिरफ्तारी पर रोक और एफआईआर निरस्त करने से संबंधित याचिका पर सुनवाई की. होईकोर्ट ने फिलहाल उन्हें कोई राहत नहीं दी है. साथ ही मामले में सरकार से 7 अक्टूबर तक विजिलेंस की जांच रिपोर्ट कोर्ट में पेश करने के आदेश दिए हैं.

गौर हो कि देहरादून निवासी एसके सिंह ने नैनीताल हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की थी. उन्होंने कहा था कि नंद किशोर शर्मा के खिलाफ साल 2016 से विजिलेंस की जांच चल रही है. जिसमें अभी तक कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया है. कोर्ट ने याचिका में सुनवाई करते हुए मार्च 2021 में डायरेक्टर विजिलेंस को बुलाकर दो महीने के भीतर जांच पूरी करने के आदेश दिए थे.

ये भी पढ़ेंः आय से अधिक संपत्ति का मामला: सहायक समाज कल्याण अधिकारी की याचिका पर हुई सुनवाई

वहीं, कोर्ट के आदेश पर डायरेक्टर विजिलेंस ने दो माह के भीतर जांच पूरी की. जिसमें पाया गया कि नंद किशोर शर्मा ने आय से अधिक संपत्ति अर्जित की है. आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने पर शर्मा के खिलाफ सरकार ने प्रीवेंशन ऑफ करप्शन एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की.

ये भी पढ़ेंः पूर्व समाज कल्याण अधिकारी की याचिका पर HC में सुनवाई, कोर्ट ने सरकार से तलब किया रिकॉर्ड

याचिकाकर्ता नंद किशोर शर्मा ने की ओर से अपनी गिरफ्तारी पर रोक और एफआईआर को निरस्त करने के लिए याचिका दायर की गई. याचिकाकर्ता ने कोर्ट में कहा कि उन पर लगाए गए आरोप गलत हैं. इसलिए उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगाई जाए और एफआईआर को निरस्त किया जाए.

ये भी पढ़ेंः हायर ज्यूडिशियरी परीक्षा: खंडपीठ ने हाईकोर्ट से मांगा जवाब, याचिकाकर्ता दे सकते हैं एग्जाम

वहीं, मामले की सुनवाई न्यायमूर्ति आरसी खुल्बे की एकलपीठ में हुई. आज हुई सुनवाई में जनहित याचिका दायर करने वाले एसके सिंह की ओर से इस मामले में खुद को पक्षकार बनाए जाने के लिए प्रार्थना पत्र पेश किया. क्योंकि, उनकी ही जनहित याचिका में कोर्ट ने जांच के आदेश दिए थे. वहीं, अगली सुनवाई के लिए 7 अक्टूबर की तिथि नियत की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.