हल्द्वानी: मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक कुमाऊं मंडल में भारी बारिश की चेतावनी दी है. मौसम विभाग की चेतावनी के बाद जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है. हालांकि इस बारिश से लोगों की गर्मी से राहत भी मिलेगी. मौसम विभाग ने नैनीताल, पिथौरागढ़ और चंपावत जिले में भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की है. प्री मॉनसून बारिश का दौर अगले एक सप्ताह तक जारी रह सकता है.
ये भी पढ़ें: क्या है भारत-चीन के बीच LAC विवाद, सीमा विवाद से जुड़े हर सवाल का यहां जानिए जवाब
बुधवार सुबह से ही हल्द्वानी में बादल छाए हुए थे. वहीं आसपास के इलाकों में दिनभर रुक-रुक बारिश होती रही. बारिश के कारण लोगों को थोड़ी परेशानियों का सामना भी करना पड़ा. ये बारिश किसानों को लिए वरदान साबित होगी. क्योंकि अभी धान की बुवाई की जानी है. जिसके लिए बारिश काफी फायदेमद साबित होगी.