हल्द्वानी: मौसम विभाग की भविष्यवाणी एक बार फिर सच साबित हुई है. कई दिनों से पड़ रही भीषण गर्मी के बाद रविवार देर शाम आंधी के साथ ओलावृष्टि हुई. बारिश और आंधी के चलते कई दिनों से पड़ रही भीषण गर्मी से लोगों को राहत मिली है.
रविवार को दिनभर उमस भरी गर्मी के साथ हल्द्वानी और उसके आसपास के इलाकों में देर शाम मौसम ने एक बार फिर करवट बदली.
काले बादल और आसमानी बिजली की गड़गड़ाहट के बीच तेज आंधी आई जिसके बाद जमकर बरसात और ओलावृष्टि हुई.
यह भी पढ़ेंः नैनी झील में युवक का शव मिलने से हड़कंप, एक हफ्ते से था लापता
करीब आधे घंटे तक हुई बरसात और आंधी के चलते मौसम के तापमान में काफी गिरावट देखने को मिला है. बरसात के चलते लोगों को गर्मी से निजात मिली है तो वहीं फसलों के लिए भी बारिश लाभदायक साबित हुआ है.
आंधी और बरसात के चलते वाहनों की रफ्तार भी थम गई, सड़क पर चलने वाले वाहन जगह-जगह खड़े हो गए. आंधी और बरसात के चलते विद्युत आपूर्ति भी बाधित हो गई. मौसम विभाग की मानें तो अगले 2 दिनों तक मौसम खराब होने की संभावना जताई जा रही है.