ETV Bharat / state

AIIMS ऋषिकेश में विभिन्न पदों की भर्ती मामले में HC में सुनवाई, विपक्षियों से 6 सप्ताह में मांगा जवाब - Director Prof Ravikant

ऋषिकेश एम्स में विभिन्न पदों की भर्ती में हुई अनियमितताओं के खिलाफ दायर ऋषिकेश निवासी आशुतोष शर्मा की जनहित याचिका पर नैनीताल हाईकोर्ट ने सुनवाई की. हाईकोर्ट ने मामले में विपक्षियों से 6 सप्ताह में जवाब मांगा है. (High Court on AIIMS Rishikesh) (Nainital High Court)

High Court on AIIMS Rishikesh
नैनीताल हाईकोर्ट
author img

By

Published : Dec 14, 2022, 5:23 PM IST

नैनीताल: उत्तराखंड हाईकोर्ट ने ऋषिकेश एम्स में विभिन्न पदों की भर्ती में हुई अनियमितताओं के खिलाफ दायर ऋषिकेश निवासी आशुतोष शर्मा की जनहित याचिका पर सुनवाई की. मामले को सुनने के बाद मुख्य न्यायाधीश विपिन सांघी एवं न्यायमूर्ति मनोज कुमार तिवारी की खंडपीठ ने विपक्षियों से 6 सप्ताह में जवाब पेश करने को कहा है.

मामले के अनुसार याचिकाकर्ता की तरफ से कहा गया है कि केंद्र सरकार की ओर से दिल्ली एम्स की तर्ज पर ऋषिकेश में एम्स की स्थापना की गयी है. संस्थान में पदों को भरने के लिए स्पष्ट आरक्षण दिया गया है. लेकिन प्रो रविकांत के कार्यकाल में अन्य पिछड़ा वर्ग और अनुसूचित जाति/जनजाति की सीटों की भर्ती में 32 डॉक्टरों की नियुक्ति बिना प्रक्रिया पालन किए अपने परिजनों व करीबी लोगों को नियुक्ति दे दी गयी.

याचिकाकर्ता का यह भी कहना है कि निदेशक प्रो रविकांत की पत्नी डॉ बीना रवि को अवैध ढंग से सर्जरी विभाग में बतौर संविदा प्रोफेसर नियुक्त कर दिया गया. प्रो रविकांत के बहनोई की भी विजिटिंग फैकल्टी के तौर पर नियुक्त कर दी गयी. यौन उत्पीड़न जैसे आरोप के चलते उन्हें दो साल में ही छोड़कर जाना पड़ा.

ये भी पढ़ें- HC ने UKPCB के आदेश पर लगाई रोक, बोर्ड ने उद्योगों के संचालन की NOC की थी रद्द

जनहित याचिका में निदेशक के करीबी दोस्त एसपी अग्रवाल को भी बिना किसी साक्षात्कार व प्रक्रिया के सर्जिकल ओंकोलॉजी विभाग में तैनात कर दिया गया, जब इसकी शिकायत केंद्र सरकार व सीईसी से की गयी तो, उनकी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. याचिकाकर्ता ने जनहीत याचिका में इस प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच करने की मांग की है. (Nainital High Court) (AIIMS Rishikesh) (High Court on AIIMS Rishikesh) (Irregularities in recruitment in AIIMS Rishikesh)

नैनीताल: उत्तराखंड हाईकोर्ट ने ऋषिकेश एम्स में विभिन्न पदों की भर्ती में हुई अनियमितताओं के खिलाफ दायर ऋषिकेश निवासी आशुतोष शर्मा की जनहित याचिका पर सुनवाई की. मामले को सुनने के बाद मुख्य न्यायाधीश विपिन सांघी एवं न्यायमूर्ति मनोज कुमार तिवारी की खंडपीठ ने विपक्षियों से 6 सप्ताह में जवाब पेश करने को कहा है.

मामले के अनुसार याचिकाकर्ता की तरफ से कहा गया है कि केंद्र सरकार की ओर से दिल्ली एम्स की तर्ज पर ऋषिकेश में एम्स की स्थापना की गयी है. संस्थान में पदों को भरने के लिए स्पष्ट आरक्षण दिया गया है. लेकिन प्रो रविकांत के कार्यकाल में अन्य पिछड़ा वर्ग और अनुसूचित जाति/जनजाति की सीटों की भर्ती में 32 डॉक्टरों की नियुक्ति बिना प्रक्रिया पालन किए अपने परिजनों व करीबी लोगों को नियुक्ति दे दी गयी.

याचिकाकर्ता का यह भी कहना है कि निदेशक प्रो रविकांत की पत्नी डॉ बीना रवि को अवैध ढंग से सर्जरी विभाग में बतौर संविदा प्रोफेसर नियुक्त कर दिया गया. प्रो रविकांत के बहनोई की भी विजिटिंग फैकल्टी के तौर पर नियुक्त कर दी गयी. यौन उत्पीड़न जैसे आरोप के चलते उन्हें दो साल में ही छोड़कर जाना पड़ा.

ये भी पढ़ें- HC ने UKPCB के आदेश पर लगाई रोक, बोर्ड ने उद्योगों के संचालन की NOC की थी रद्द

जनहित याचिका में निदेशक के करीबी दोस्त एसपी अग्रवाल को भी बिना किसी साक्षात्कार व प्रक्रिया के सर्जिकल ओंकोलॉजी विभाग में तैनात कर दिया गया, जब इसकी शिकायत केंद्र सरकार व सीईसी से की गयी तो, उनकी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. याचिकाकर्ता ने जनहीत याचिका में इस प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच करने की मांग की है. (Nainital High Court) (AIIMS Rishikesh) (High Court on AIIMS Rishikesh) (Irregularities in recruitment in AIIMS Rishikesh)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.