ETV Bharat / state

HC Hearing: ऋषिकेश के खड़क माफी ग्राम सभा की भूमि पर अतिक्रमण के खिलाफ सुनवाई, हाईकोर्ट ने सरकार को दिया ये आदेश - नैनीताल हाईकोर्ट समाचार

Hearing in High Court on encroachment ऋषिकेश में भू माफिया के हौसले बुलंद हैं. यहां ग्राम सभा की जमीन पर भी अवैध कब्जा हो रहा है. खड़क माफी गांव की महिला ने गांव की जमीन को भू माफिया से मुक्त कराने के लिए हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की है. आज जनहित याचिका पर सुनवाई हुई. हाईकोर्ट ने आज सुनवाई पर क्या कहा, पढ़िए ये खबर. Hearing on PIL

High Court on encroachment
नैनीताल हाईकोर्ट
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 3, 2023, 3:01 PM IST

नैनीताल: उत्तराखंड हाईकोर्ट ने ऋषिकेश के खड़क माफी गांव में 70 बीघा जमीन पर भू माफियाओं के द्वारा कब्जा किए जाने के खिलाफ दायर जनहित याचिका पर सुनवाई की. मामले की सुनवाई करते मुख्य न्यायाधीश विपिन सांघी और न्यायमूर्ति आलोक कुमार वर्मा की खंडपीठ ने सरकार को आदेश दिया है कि अगर ग्राम सभा की भूमि पर कब्जा है तो उसको हटाया जाये.

गांव की जमीन पर अवैध कब्जे का आरोप: इसके साथ ही कोर्ट ने सरकार, डीएम देहरादून, एसडीएम समेत सभी पक्षकारों को नोटिस जारी किया है. इन सभी को चार सप्ताह के अंदर जवाब दाखिल करने का आदेश दिया गया है. मामले के अनुसार खड़क माफी गांव की निवासी मीना देवी ने जनहित याचिका दायर की है. मीना देवी ने कहा है कि गांव की 70 बीघा जमीन पर 2015-16 से अवैध कब्जा किया गया है.

मीना देवी ने जनहित याचिका में लगाया ये आरोप: मीना देवी ने कहा है कि इसके लिये सरकार को लगातार कई बार पत्र लिखा गया. पत्र लिखने के बावजूद सरकार की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई है. जनहित याचिका में ये भी कहा गया है कि इस 70 बीघा जमीन पर ग्राम सभा के द्वारा गौशाला, एसटीपी कूड़ा प्लांट सहित कई प्रोजेक्ट तैयार किए जाने हैं. लेकिन भू माफिया इस भूमि को छोड़ने को तैयार नहीं हैं.
ये भी पढ़ें: देहरादून में सरकारी जमीन पर कब्जा कर बनाई गई 11 मजारें हटाई गईं, 2 महीने में गिराए 280 अतिक्रमण

भू माफिया के कब्जे से गांव की जमीन खाली कराने की मांग: मीना देवी के अनुसार भू माफिया के द्वारा गांव के लोगों पर दबाव बनाया जा रहा है कि खेलो इंडिया के तहत बने खेल मैदान में कूड़ा प्लांट बनाया जाये. जनहित याचिका में इस 70 बीघा जमीन को खाली कराने की मांग की गई है. इसके साथ ही कूड़ा प्लांट को खेल मैदान में नहीं बनाए जाने की मांग की गई है.
ये भी पढ़ें: ऋषिकेश: 6 एकड़ सरकारी जमीन पर कब्जा, भू-माफियाओं पर कार्रवाई से कतरा रहा प्रशासन!

नैनीताल: उत्तराखंड हाईकोर्ट ने ऋषिकेश के खड़क माफी गांव में 70 बीघा जमीन पर भू माफियाओं के द्वारा कब्जा किए जाने के खिलाफ दायर जनहित याचिका पर सुनवाई की. मामले की सुनवाई करते मुख्य न्यायाधीश विपिन सांघी और न्यायमूर्ति आलोक कुमार वर्मा की खंडपीठ ने सरकार को आदेश दिया है कि अगर ग्राम सभा की भूमि पर कब्जा है तो उसको हटाया जाये.

गांव की जमीन पर अवैध कब्जे का आरोप: इसके साथ ही कोर्ट ने सरकार, डीएम देहरादून, एसडीएम समेत सभी पक्षकारों को नोटिस जारी किया है. इन सभी को चार सप्ताह के अंदर जवाब दाखिल करने का आदेश दिया गया है. मामले के अनुसार खड़क माफी गांव की निवासी मीना देवी ने जनहित याचिका दायर की है. मीना देवी ने कहा है कि गांव की 70 बीघा जमीन पर 2015-16 से अवैध कब्जा किया गया है.

मीना देवी ने जनहित याचिका में लगाया ये आरोप: मीना देवी ने कहा है कि इसके लिये सरकार को लगातार कई बार पत्र लिखा गया. पत्र लिखने के बावजूद सरकार की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई है. जनहित याचिका में ये भी कहा गया है कि इस 70 बीघा जमीन पर ग्राम सभा के द्वारा गौशाला, एसटीपी कूड़ा प्लांट सहित कई प्रोजेक्ट तैयार किए जाने हैं. लेकिन भू माफिया इस भूमि को छोड़ने को तैयार नहीं हैं.
ये भी पढ़ें: देहरादून में सरकारी जमीन पर कब्जा कर बनाई गई 11 मजारें हटाई गईं, 2 महीने में गिराए 280 अतिक्रमण

भू माफिया के कब्जे से गांव की जमीन खाली कराने की मांग: मीना देवी के अनुसार भू माफिया के द्वारा गांव के लोगों पर दबाव बनाया जा रहा है कि खेलो इंडिया के तहत बने खेल मैदान में कूड़ा प्लांट बनाया जाये. जनहित याचिका में इस 70 बीघा जमीन को खाली कराने की मांग की गई है. इसके साथ ही कूड़ा प्लांट को खेल मैदान में नहीं बनाए जाने की मांग की गई है.
ये भी पढ़ें: ऋषिकेश: 6 एकड़ सरकारी जमीन पर कब्जा, भू-माफियाओं पर कार्रवाई से कतरा रहा प्रशासन!

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.