ETV Bharat / state

धन सिंह रावत बोले-स्वास्थ्य और शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाना हमारा लक्ष्य, भरे जा रहे खाली पद

Health Minister Dhan Singh Rawat उत्तराखंड में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है. जिससे लोगों को शहरों का रुख नहीं करना पड़े. वहीं शिक्षा एवं स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि स्वास्थ्य और शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए नियुक्तियां की जा रही हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 19, 2024, 10:17 AM IST

Updated : Jan 19, 2024, 1:29 PM IST

स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत का नैनीताल दौरा

नैनीताल: प्रदेश के शिक्षा एवं स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि सरकार स्वास्थ्य और शिक्षा क्षेत्र की बेहतरी के लिए प्रतिबद्ध है. विभिन्न पदों में नियुक्तियों के साथ ही नए आयामों को जोड़कर प्रदेश की शिक्षा व स्वास्थ्य व्यवस्था को बेहतर किया जा रहा है. दूर दराज के क्षेत्र में चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए विभिन्न पदों पर नियुक्तियां की जा रही हैं. इस सत्र में सरकार ने मेडिकल क्षेत्र में 11 हजार पदों पर नियुक्ति करने का लक्ष्य रखा है. उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में भी हर ब्लॉक में स्थित डिग्री कॉलेजों में प्राध्यापक तैनात करने और इस वर्ष 25 कॉलेज को हॉस्टल दिए जाने की बात कही.

आगामी चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि पांचों लोकसभा सीट के साथ ही नगर पंचायत, नगर निगम और नगर पालिका चुनाव में सरकार बड़ी जीत दर्ज करेगी. नैनीताल पहुंचे शिक्षा व स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने नैनीताल क्लब में आयोजित कार्यक्रम में नए नियुक्त हुए स्वास्थ्य कर्मियों को नियुक्ति पत्र सौंपे. इस दौरान उन्होंने कहा कि अभी सरकार ने स्वास्थ्य विभाग में 1400 पदों पर नियुक्ति की है. हर जिले में जाकर वह नियुक्त कर्मियों को नियुक्ति पत्र प्रदान कर रहे हैं. सरकार ने इस सत्र में प्रदेश में 11 हजार पदों पर नियुक्ति की जानी है, जिसमें से मेडिकल कॉलेज पिथौरागढ़ और हरिद्वार में एक-एक हजार पदों पर नियुक्ति होगी.
पढ़ें-उत्तराखंड में 250 से अधिक चिकित्सकों की होगी नियुक्ति, स्पेशलिस्ट डॉक्टरों के लिए बनेगा नया कैडर

वहीं 2500 वार्ड बॉय, 275 एएनएम और 500 चिकित्सकों की नियुक्ति की जानी है. बताया कि स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए विशेषज्ञ चिकित्सकों के कैडर में बदलाव किया गया है. टेलीमेडिसिन से दूर दराज के मरीजों को भी उपचार दिया जा रहा है. पूरे देश में टेलीमेडिसिन सुविधा में प्रदेश को पांचवां स्थान हासिल हुआ है. जो अगले वर्ष तक दूसरे स्थान पर लाने का लक्ष्य रखा गया है.छात्रों को बेहतर शिक्षा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए व्यवस्थाओं में बदलाव किया जा रहा है. छात्रों को अब डिजिलॉगर के माध्यम से डिग्री प्राप्त होने लगी है. हर ब्लॉक में डिग्री कॉलेज खोल दिए गए हैं. इस वर्ष सरकार ने 25 कॉलेज को हॉस्टल युक्त करने का निर्णय लिया है.
पढ़ें-श्रीनगर संयुक्त अस्पताल में बनेगा करोड़ों की लागत से आवासीय भवन, स्वास्थ्य मंत्री ने रखी आधारशिला

कहा कि माध्यमिक और उच्च शिक्षा में शिक्षकों की तैनाती के लिए सरकार की ओर से अध्याचन भेज दिया गया है. लोक सेवा आयोग की ओर से नियुक्ति प्रक्रिया जल्द ही शुरू कर दी जाएगी. उन्होंने जल्दी ही उच्च शिक्षा में 380 शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया भी अंतिम चरणों में पहुंचने की बात कही. चुनाव को लेकर कहा कि सरकार 12 महीने चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार है. पांचों लोकसभा सीटों के साथ ही नगर पंचायत, नगर निगम और नगर पालिकाओं में सरकार बड़ी जीत दर्ज करेगी. वहीं इस मौके पर दर्जा मंत्री सुरेश भट्ट और बीजेपी के अन्य पदाधिकारी भी मौजदू रहे.

स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत का नैनीताल दौरा

नैनीताल: प्रदेश के शिक्षा एवं स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि सरकार स्वास्थ्य और शिक्षा क्षेत्र की बेहतरी के लिए प्रतिबद्ध है. विभिन्न पदों में नियुक्तियों के साथ ही नए आयामों को जोड़कर प्रदेश की शिक्षा व स्वास्थ्य व्यवस्था को बेहतर किया जा रहा है. दूर दराज के क्षेत्र में चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए विभिन्न पदों पर नियुक्तियां की जा रही हैं. इस सत्र में सरकार ने मेडिकल क्षेत्र में 11 हजार पदों पर नियुक्ति करने का लक्ष्य रखा है. उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में भी हर ब्लॉक में स्थित डिग्री कॉलेजों में प्राध्यापक तैनात करने और इस वर्ष 25 कॉलेज को हॉस्टल दिए जाने की बात कही.

आगामी चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि पांचों लोकसभा सीट के साथ ही नगर पंचायत, नगर निगम और नगर पालिका चुनाव में सरकार बड़ी जीत दर्ज करेगी. नैनीताल पहुंचे शिक्षा व स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने नैनीताल क्लब में आयोजित कार्यक्रम में नए नियुक्त हुए स्वास्थ्य कर्मियों को नियुक्ति पत्र सौंपे. इस दौरान उन्होंने कहा कि अभी सरकार ने स्वास्थ्य विभाग में 1400 पदों पर नियुक्ति की है. हर जिले में जाकर वह नियुक्त कर्मियों को नियुक्ति पत्र प्रदान कर रहे हैं. सरकार ने इस सत्र में प्रदेश में 11 हजार पदों पर नियुक्ति की जानी है, जिसमें से मेडिकल कॉलेज पिथौरागढ़ और हरिद्वार में एक-एक हजार पदों पर नियुक्ति होगी.
पढ़ें-उत्तराखंड में 250 से अधिक चिकित्सकों की होगी नियुक्ति, स्पेशलिस्ट डॉक्टरों के लिए बनेगा नया कैडर

वहीं 2500 वार्ड बॉय, 275 एएनएम और 500 चिकित्सकों की नियुक्ति की जानी है. बताया कि स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए विशेषज्ञ चिकित्सकों के कैडर में बदलाव किया गया है. टेलीमेडिसिन से दूर दराज के मरीजों को भी उपचार दिया जा रहा है. पूरे देश में टेलीमेडिसिन सुविधा में प्रदेश को पांचवां स्थान हासिल हुआ है. जो अगले वर्ष तक दूसरे स्थान पर लाने का लक्ष्य रखा गया है.छात्रों को बेहतर शिक्षा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए व्यवस्थाओं में बदलाव किया जा रहा है. छात्रों को अब डिजिलॉगर के माध्यम से डिग्री प्राप्त होने लगी है. हर ब्लॉक में डिग्री कॉलेज खोल दिए गए हैं. इस वर्ष सरकार ने 25 कॉलेज को हॉस्टल युक्त करने का निर्णय लिया है.
पढ़ें-श्रीनगर संयुक्त अस्पताल में बनेगा करोड़ों की लागत से आवासीय भवन, स्वास्थ्य मंत्री ने रखी आधारशिला

कहा कि माध्यमिक और उच्च शिक्षा में शिक्षकों की तैनाती के लिए सरकार की ओर से अध्याचन भेज दिया गया है. लोक सेवा आयोग की ओर से नियुक्ति प्रक्रिया जल्द ही शुरू कर दी जाएगी. उन्होंने जल्दी ही उच्च शिक्षा में 380 शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया भी अंतिम चरणों में पहुंचने की बात कही. चुनाव को लेकर कहा कि सरकार 12 महीने चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार है. पांचों लोकसभा सीटों के साथ ही नगर पंचायत, नगर निगम और नगर पालिकाओं में सरकार बड़ी जीत दर्ज करेगी. वहीं इस मौके पर दर्जा मंत्री सुरेश भट्ट और बीजेपी के अन्य पदाधिकारी भी मौजदू रहे.

Last Updated : Jan 19, 2024, 1:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.