हल्द्वानी: स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत (Health Minister Dhan Singh Rawat) ने बीते देर रात सुशीला तिवारी अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. जहां मंत्री धन सिंह रावत ने अस्पताल का बारीकी से निरीक्षण किया और मरीजों और तीमारदारों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना. इस दौरान मंत्री धन सिंह रावत ने आईसीयू एनआईसीयू, डायलिसिस सहित सभी विभागों का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए.
स्वास्थ्य मंत्री के अचानक हॉस्पिटल का निरीक्षण करने पर अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मच गया. देर रात अस्पताल का प्रशासनिक अमला अस्पताल में डटा रहा.इस दौरान सुशीला तिवारी अस्पताल (Haldwani Sushila Tiwari Hospital) के प्राचार्य डॉ. अरुण मोहन जोशी भी मौजूद रहे स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत ने जानकारी देते बताया कि सुशीला तिवारी हॉस्पिटल कुमाऊं का एकमात्र सबसे बड़ा सरकारी हॉस्पिटल है. जहां पर पहाड़ के साथ-साथ यूपी के कई जिलों से भी लोग अपना इलाज करवाने आते हैं.
पढ़ें-विकासनगर पहुंचे सीएम धामी, उत्तरकाशी सड़क हादसे के सवालों पर मीडिया से बचे
कोविड के समय में सुशीला तिवारी अस्पताल कोविड के मरीजों दिन रात सेवा की ऐसे में यहां पर बेहतर स्वास्थ सुविधा देना उनकी और सरकार की प्राथमिकता है. वह लगातार सुशीला तिवारी अस्पताल के प्राचार्य से लेकर अन्य सीनियर डॉक्टर के संपर्क में हैं और बेहतर व्यवस्था को लेकर प्रतिबद्ध हैं.उन्होंने कहा कि आने वाले समय में सुशीला तिवारी अस्पताल की जरूरत व्यवस्थाओं के लिए कोई भी कोताही नहीं बरती जाएगी. उनका कहना है की मरीजों को बेहतर सुविधा मिले यही स्वास्थ्य विभाग और सरकार का उद्देश्य है.