ETV Bharat / state

हल्द्वानी: मॉनसूनी बारिश में बढ़े मरीज, मौसमी बुखार ने दी दस्तक

देश के कई हिस्सों में मॉनसून दस्तक दे चुका है. बरसात के सीजन में कई बीमारियों के फैलने का खतरा बना रहता है. जिसके बचाव के लिए सावधानी बरतना जरूरी होता है.

author img

By

Published : Jul 19, 2020, 10:51 AM IST

Updated : Jul 19, 2020, 11:10 AM IST

haldwani
स्वास्थ्य विभाग ने अस्पतालों में की अलग से व्यवस्था

हल्द्वानी: प्रदेश में मॉनसूनी बारिश का दौर शुरू हो चुका है. ऐसे में मौससी बीमारियों ने दस्तक देनी शुरू कर दी है. अस्पतालों में सबसे ज्यादा सर्दी, जुकाम, बुखार और खांसी के मरीज पहुंच रहे हैं. वायरल फीवर के मरीजों की संख्या बढ़ने के बाद स्वास्थ्य विभाग अब इसके लिए अलग से काउंटर खोलने जा रहा है. जिससे मौसमी बीमारी के साथ ही संभावित कोरोना मरीजों का रैंडम सैंपलिंग भी कराया जा सके.

मॉनसूनी बारिश में बढ़े मरीज.

दरअसल, बारिश के सीजन में लोगों को विभिन्न प्रकार की बीमारियां हो जाती हैं. इन दिनों लोगों को सबसे ज्यादा खांसी, जुकाम और बुखार की शिकायत हो रही है. इसके अलावा डेंगू के मामले भी काफी तेजी से बढ़ने लगे हैं. स्वास्थ्य विभाग ने इसके लिए कमर कस ली है. विभाग की ओर से मौसमी बीमारियों से पीड़ित मरीजों को ध्यान में रखते हुए अलग से व्यवस्था की गई है. बताया जा रहा है, कि मौसमी बीमारियों से पीड़ित व्यक्तियों का कोरोना का सैंपल भी लिया जा रहा है. हालांकि ऐसे में मरीज घरों में ही अपनी प्राथमिक उपचार कराने को मजबूर हैं.

ये भी पढ़ें: पिथौरागढ़: आधे घंटे के लिए खोला गया अंतरराष्ट्रीय झूला पुल, जानिए क्यों

मुख्य चिकित्साधिकारी भागीरथी जोशी ने बताया, कि अस्पतालों में मौसमी बीमारियों के लिए अलग से व्यवस्थाएं की गई हैं. मौसमी बीमारियों से पीड़ित मरीजों का कोविड-19 टेस्ट भी किया जा रहा है. इसके अलावा जिन मरीजों में कोरोना के लक्षण नहीं हैं, उनको दवाइयां देकर वापस भेज दिया जा रहा है.

हल्द्वानी: प्रदेश में मॉनसूनी बारिश का दौर शुरू हो चुका है. ऐसे में मौससी बीमारियों ने दस्तक देनी शुरू कर दी है. अस्पतालों में सबसे ज्यादा सर्दी, जुकाम, बुखार और खांसी के मरीज पहुंच रहे हैं. वायरल फीवर के मरीजों की संख्या बढ़ने के बाद स्वास्थ्य विभाग अब इसके लिए अलग से काउंटर खोलने जा रहा है. जिससे मौसमी बीमारी के साथ ही संभावित कोरोना मरीजों का रैंडम सैंपलिंग भी कराया जा सके.

मॉनसूनी बारिश में बढ़े मरीज.

दरअसल, बारिश के सीजन में लोगों को विभिन्न प्रकार की बीमारियां हो जाती हैं. इन दिनों लोगों को सबसे ज्यादा खांसी, जुकाम और बुखार की शिकायत हो रही है. इसके अलावा डेंगू के मामले भी काफी तेजी से बढ़ने लगे हैं. स्वास्थ्य विभाग ने इसके लिए कमर कस ली है. विभाग की ओर से मौसमी बीमारियों से पीड़ित मरीजों को ध्यान में रखते हुए अलग से व्यवस्था की गई है. बताया जा रहा है, कि मौसमी बीमारियों से पीड़ित व्यक्तियों का कोरोना का सैंपल भी लिया जा रहा है. हालांकि ऐसे में मरीज घरों में ही अपनी प्राथमिक उपचार कराने को मजबूर हैं.

ये भी पढ़ें: पिथौरागढ़: आधे घंटे के लिए खोला गया अंतरराष्ट्रीय झूला पुल, जानिए क्यों

मुख्य चिकित्साधिकारी भागीरथी जोशी ने बताया, कि अस्पतालों में मौसमी बीमारियों के लिए अलग से व्यवस्थाएं की गई हैं. मौसमी बीमारियों से पीड़ित मरीजों का कोविड-19 टेस्ट भी किया जा रहा है. इसके अलावा जिन मरीजों में कोरोना के लक्षण नहीं हैं, उनको दवाइयां देकर वापस भेज दिया जा रहा है.

Last Updated : Jul 19, 2020, 11:10 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.