हल्द्वानी: जनवरी के पहले सप्ताह में कोरोना वैक्सीन आने की संभावना तेज हो चुकी है. ऐसे में नैनीताल जनपद स्वास्थ्य विभाग वैक्सीन के रखरखाव की तैयारियों में जुटा है. हल्द्वानी में स्थित स्वास्थ्य विभाग कैंप कार्यालय में कोरोना वैक्सीन का स्टोरेज तैयार किया गया है, जिसमें वैक्सीन को रखा जाएगा.
यही नहीं वैक्सीन लगाने के लिए चुनाव की तरह बूथ तैयार किए जा रहे हैं, जहां बूथ स्तर पर लोगों को वैक्सीन लगाया जाएगा. वैक्सीन लगाने के लिए स्वास्थ्य विभाग डाटा तैयार कर रहा है. वैक्सीन लगाने के दौरान आधार कार्ड नंबर दर्ज किया जाएगा. मुख्य चिकित्सा अधिकारी भागीरथ जोशी ने बताया कि नैनीताल जनपद के लिए वैक्सीन स्टोरेज हल्द्वानी सीएमओ कैंप कार्यालय में बनाया गया है, जिसमें एक बड़ा वाटर कूलर, ड्रिप फ्रीजर, आईसीआई लाइंड रेफ्रिजरेटर की व्यवस्था की गई है. इसके अलावा वैक्सीन को लाने ले जाने के लिए जिला योजना के तहत एक अतिरिक्त वैन खरीदी जा रही हैं.
यह भी पढे़ं-उत्तराखंड में कोरोनाः बुधवार को मिले 564 नए केस, 8 की मौत
उन्होंने बताया कि वैक्सीन वितरण के लिए प्रयोग में लाए जाने वाले कोल्ड बॉक्स समेत अन्य जरूरी उपकरण शासन से उपलब्ध हो रहे हैं. पहले चरण में वैक्सीन जिले के हेल्थ वर्कर को लगाए जाएंगे, जिसके लिए 9762 हेल्थ केयर वर्कर्स को चिन्हित किया गया है. उन्होंने बताया कि वैक्सीन लगाने के लिए हेल्थ वर्करों की ट्रेनिंग चल रही है.