हल्द्वानी: वनभूलपुरा में कोरोना वायरस के 7 पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद जिला प्रशासन ने इलाके को पूरी तरह सील कर दिया है. इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 615 परिवारों के 4,350 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया.
डिप्टी सीएमओ डॉ रश्मि पंत के मुताबिक इन क्षेत्रों में कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीजों का पता लगाने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम घर-घर जाकर लोगों की मेडिकल जांच कर रही है. शनिवार को इलाके के 615 परिवारों के 4,350 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया. चेकअप में सभी लोग सामान्य पाए गए हैं.
ये भी पढ़ें: देहरादून: भगत सिंह कॉलोनी बना एपिक सेंटर, ग्राउंड जीरो से रिपोर्ट
इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम ने वनभूलपुरा इलाके में तैनात 78 पुलिसकर्मियों, अधिकारियों और सेक्टर मजिस्ट्रेट के स्वास्थ्य की भी जांच की. जांच में सभी कर्मचारी और अधिकारी स्वस्थ्य पाए गए हैं.