नैनीतालः हरियाणा से नैनीताल घूमने पहुंचे पर्यटक ने नशे की हालत में संदिग्ध परिस्थितियों में धारदार हथियार से गला काट लिया. गनीमत रही कि उसके दोस्तों के द्वारा उसे तत्काल नजदीकी बीडी पांडे अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार से पर्यटक की जान बचा ली. पुलिस ने मुताबिक, युवक हरियाणा वापस चला गया है. पुलिस को किसी भी तरह की कोई तहरीर नहीं मिली है.
हरियाणा से नैनीताल घूमने पहुंचे पर्यटक ने देर रात संदिग्ध परिस्थितियों में अपना गला काट लिया. घटना के तुरंत बाद ही युवक के दोस्त उसे लेकर गंभीर अवस्था में बीडी पांडे अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों के द्वारा युवक का प्राथमिक उपचार किया. घटना की सूचना अस्पताल प्रबंधन के द्वारा मल्लीताल कोतवाली पुलिस को दी. हालांकि, जब तक पुलिस अस्पताल पहुंची. तब तक युवक अपने अन्य दोस्तों के साथ मौके से फरार हो गया.
ये भी पढ़ेंः काशीपुर में मानवता शर्मसार, सड़क किनारे मिला नवजात का शव
जानकारी देते हुए मल्लीताल कोतवाली के एसआई हरीश सिंह ने बताया कि अस्पताल से सूचना मिली थी कि मयंक नामक युवक को उसके दोस्त देर रात घायल अवस्था में अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने उसका उपचार किया, जिसके बाद घायल समेत उसके अन्य दोनों दोस्त मौके से फरार हो गए.
इसके बाद पुलिस ने फोन द्वारा मयंक से संपर्क किया तो मयंक ने वापस हरियाणा लौटने की बात की. इसके बाद से मयंक का फोन बंद आ रहा है. हालांकि, अब तक मामले में कोई तहरीर या लिखित शिकायत नहीं मिली है. फिर भी पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच कर रही है.