ETV Bharat / state

हर्षिल में रास्ता भटक नाले में फंसा दिल्ली का पर्यटक, ऐसे बची जान

दिल्ली से उत्तरकाशी के हर्षिल में घूमने आया एक पर्यटक नाले में फंस गया था, जिसे उत्तराखंड पुलिस ने सुरक्षित बाहर निकाला.

harshil
harshil
author img

By

Published : Sep 27, 2021, 9:54 PM IST

उत्तरकाशी: दिल्ली से हर्षिल घूमने आया एक पर्यटक मुसीबत में फंस गया था. उत्तराखंड पुलिस को जैसे ही ये सूचना मिली वो देवदूत बनकर पुलिस की मदद करने लिए पहुंची. और पर्यटक को उन मुश्किल हालात से निकाला.

जानकारी के अनुसार साउथ दिल्ली निवासी पर्यटक संजय शेफर्ड सोमवार को हर्षिल के लांबा टिकरी टॉप घूमने गया था. वहां से देर शाम हर्षिल वापस लौटते हुए अंधेरा होने के कारण पर्यटक संजय जंगल में रास्ता भटक गए और गलती से ककोड़ा गाड़ नाले की और निकल पड़ा, जहां वो फंस गया.

पढ़ें- प्रदेश के मैदानी जिलों में दिखा भारत बंद का व्यापक असर, ज्यादातर दुकानों के शटरडाउन

इस दौरान रास्ते मे अंधेरा होने के कारण एक स्थान पर संजय गिर भी गया था, जिसकी वजह से उसको चोट भी लगी. संजय ने जैसे-तैसे स्थानीय लोगों से संपर्क किया. पर्यटक के फंसे होने की सूचना मिलते ही स्थानीय निवासी संदीप रावत, माधवेन्द्र रावत और हर्षिल एसओ अजय शाह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे. इसके बाद पुलिस टीम ने ककोड़ा गाड़ नाले में फंसे पर्यटक संजय का सुरक्षित रेस्क्यू किया और उसे हर्षिल पहुंचाया. प्राथमिक उपचार कराने के बाद संजय को उसको होटल भेज दिया गया.

उत्तरकाशी: दिल्ली से हर्षिल घूमने आया एक पर्यटक मुसीबत में फंस गया था. उत्तराखंड पुलिस को जैसे ही ये सूचना मिली वो देवदूत बनकर पुलिस की मदद करने लिए पहुंची. और पर्यटक को उन मुश्किल हालात से निकाला.

जानकारी के अनुसार साउथ दिल्ली निवासी पर्यटक संजय शेफर्ड सोमवार को हर्षिल के लांबा टिकरी टॉप घूमने गया था. वहां से देर शाम हर्षिल वापस लौटते हुए अंधेरा होने के कारण पर्यटक संजय जंगल में रास्ता भटक गए और गलती से ककोड़ा गाड़ नाले की और निकल पड़ा, जहां वो फंस गया.

पढ़ें- प्रदेश के मैदानी जिलों में दिखा भारत बंद का व्यापक असर, ज्यादातर दुकानों के शटरडाउन

इस दौरान रास्ते मे अंधेरा होने के कारण एक स्थान पर संजय गिर भी गया था, जिसकी वजह से उसको चोट भी लगी. संजय ने जैसे-तैसे स्थानीय लोगों से संपर्क किया. पर्यटक के फंसे होने की सूचना मिलते ही स्थानीय निवासी संदीप रावत, माधवेन्द्र रावत और हर्षिल एसओ अजय शाह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे. इसके बाद पुलिस टीम ने ककोड़ा गाड़ नाले में फंसे पर्यटक संजय का सुरक्षित रेस्क्यू किया और उसे हर्षिल पहुंचाया. प्राथमिक उपचार कराने के बाद संजय को उसको होटल भेज दिया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.