हल्द्वानी: पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सरकार को सुझाव दिया है कि चारधाम खुलने की तारीख नजदीक आ रही है. रावल द्वारा ही धामों के कपाट खोलने की परंपरा सदियों से चली आ रही है. अगर रावल समय पर नहीं आते तो कपाट पुजारी और टिहरी राजा के द्वारा चिन्हित लोग ही खोलेंगे.
जो हमारे सनातन धर्म के लिए अपमानजनक बात होगी. ऐसे में हमारे मंदिरों के रावल जो दक्षिण भारत में फंसे हुए हैं. राज्य सरकार उनको लाने के लिए चार्टर्ड प्लेन भेजे. साथ ही सरकार रावल का मेडिकल चेकअप कराकर ही उत्तराखंड लाए.
ये भी पढ़ें: CORONA को कड़ी टक्कर, फुल फेस मास्क से सुरक्षित होंगे 'वॉरियर्स'
हरीश रावत ने प्रदेश सरकार को एक और सुझाव देते हुए गन्ना खरीद का समय तय अवधि से आगे करने को कहा है. ताकि आने वाले समय में अधिक से अधिक किसानों को फायदा हो सके.