हल्द्वानीः पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के स्टिंग मामले में सीबीआई आगामी 21 सितंबर को हाई कोर्ट में चार्जशीट दाखिल करेगी. ऐसे में जल्द ही उनकी गिरफ्तारी हो सकती है. वहीं, मामले पर हरदा ने केंद्र और राज्य सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा है कि चोरी हमारे घर हुई है और माल बीजेपी के घर से बरामद हुआ है. साथ ही उन्होंने कांग्रेस के नौ बागी नेताओं को काली भेड़ बताया है.
कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि उनके बुजुर्ग आजादी के लिए जेल जा चुके हैं. ऐसें में वो बोलने की स्वतंत्रता के लिए जेल जाएंगे तो उसके लिए तैयार हैं. उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार को पार्लियामेंट में घोषित कर देना चाहिए कि भविष्य में जिसके घर में चोरी होगी, वह जेल जाएगा.
ये भी पढे़ंः DAV कॉलेज में ABVP की हार पर उच्च शिक्षा मंत्री बोले- अंदरूनी प्रॉब्लम से हुई हार
वहीं, हरदा ने सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि मैंने स्टिंग में बोलकर कोई अपराध नहीं किया है. क्योंकि, चोरी और डकैती मेरे घर में हुई थी और माल बीजेपी के घर से बरामद हुआ. साथ ही बगावत करने वाले 9 नेताओं को काली भेड़ का संज्ञा देते हुए कहा कि सभी लोग भी बीजेपी के पास मौजूद हैं.