ETV Bharat / state

कांग्रेस में टिकट वितरण से पहले घमासान, हरीश रावत बोले- जिन्हें टिकट नहीं मिलेगा, उनका ख्याल मैं रखूंगा

author img

By

Published : Jan 7, 2022, 8:37 AM IST

Updated : Jan 7, 2022, 10:48 AM IST

गुरुवार को हरीश रावत लालकुआं विधानसभा पहुंचते थे. ऐसे में भीतरघात और बगावत के डर से हरीश रावत ने सभी कांग्रेसी कार्यकर्ताओं से एकजुट और एकमुठ होकर चुनाव लड़ने की अपील की.

uttarakhand assembly election 2022
हरीश रावत बोले- जिन्हें टिकट नहीं मिलेगा, उनका ख्याल मैं रखूंगा.

हल्द्वानी: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 की उलटी गिनती शुरू हो गई. ऐसे में कांग्रेस के कद्दावर नेता और पूर्व मुख्यमंत्री प्रदेश भर में तूफानी दौरे कर रहे हैं. बीते दिन हरीश रावत ने लालकुआं विधानसभा में एक जनसभा को संबोधित किया. वहीं, इस जनसभा में संभावित उम्मीदवार अपने-अपने पक्ष में शक्ति प्रदर्शन करते नजर आए.

गुरुवार को हरीश रावत लालकुआं विधानसभा पहुंचते थे. ऐसे में टिकट न मिलने पर भीतरघात और बगावत के डर से हरीश रावत ने सभी कांग्रेसी कार्यकर्ताओं से एकजुट और एकमुठ होकर चुनाव लड़ने की अपील की. हरीश रावत ने कहा कि जिन योग्य लोगों को टिकट नहीं मिलेगा, उनका ख्याल वह रखेंगे.

कांग्रेस में टिकट वितरण से पहले घमासान.

पढ़ें- पहाड़ों में बारिश और बर्फबारी की संभावना, -1 डिग्री सेल्सियस रहेगा न्यूनतम तापमान

बता दें कि लालकुआं जनसभा में हरीश रावत ने अपने संबोधन में एक नारा भी दिया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की बनेगी सरकार तो गैस सिलेंडर नहीं होंगे 600 के पार. वहीं, हरीश रावत ने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने पर बिंदुखत्ता को राजस्व ग्राम या नगर पालिका का दर्जा भी दिया जाएगा. इस मौके पर हरीश रावत ने बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने बीते पांच सालों में राज्य में सिर्फ मुख्यमंत्री बदलने का काम किया है. ऐसे में आगामी चुनाव में जनता उन्हें सबक जरूर सिखाएगी.

हल्द्वानी: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 की उलटी गिनती शुरू हो गई. ऐसे में कांग्रेस के कद्दावर नेता और पूर्व मुख्यमंत्री प्रदेश भर में तूफानी दौरे कर रहे हैं. बीते दिन हरीश रावत ने लालकुआं विधानसभा में एक जनसभा को संबोधित किया. वहीं, इस जनसभा में संभावित उम्मीदवार अपने-अपने पक्ष में शक्ति प्रदर्शन करते नजर आए.

गुरुवार को हरीश रावत लालकुआं विधानसभा पहुंचते थे. ऐसे में टिकट न मिलने पर भीतरघात और बगावत के डर से हरीश रावत ने सभी कांग्रेसी कार्यकर्ताओं से एकजुट और एकमुठ होकर चुनाव लड़ने की अपील की. हरीश रावत ने कहा कि जिन योग्य लोगों को टिकट नहीं मिलेगा, उनका ख्याल वह रखेंगे.

कांग्रेस में टिकट वितरण से पहले घमासान.

पढ़ें- पहाड़ों में बारिश और बर्फबारी की संभावना, -1 डिग्री सेल्सियस रहेगा न्यूनतम तापमान

बता दें कि लालकुआं जनसभा में हरीश रावत ने अपने संबोधन में एक नारा भी दिया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की बनेगी सरकार तो गैस सिलेंडर नहीं होंगे 600 के पार. वहीं, हरीश रावत ने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने पर बिंदुखत्ता को राजस्व ग्राम या नगर पालिका का दर्जा भी दिया जाएगा. इस मौके पर हरीश रावत ने बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने बीते पांच सालों में राज्य में सिर्फ मुख्यमंत्री बदलने का काम किया है. ऐसे में आगामी चुनाव में जनता उन्हें सबक जरूर सिखाएगी.

Last Updated : Jan 7, 2022, 10:48 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.