हल्द्वानी: नैनीताल लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में उतरे पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की किस्मत का फैसला ईवीएम में कैद हो चुका है. जिसके बाद अब हरीश रावत की अगली चुनौती असम में है जहां वे प्रदेश प्रभारी हैं. उत्तराखंड में 11 अप्रैल को मतदान समाप्ति के बाद शुक्रवार को हरीश रावत ने असम पहुंचकर पार्टी के लिए प्रचार शुरू कर दिया है.
बता दें कि हरीश रावत का मुकाबला उत्तराखंड की नैनीताल सीट से बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट से है. दोनों की ही किस्मत ईवीएम में कैद हो चुकी है. जहां एक तरफ हरीश रावत असम पहुंचे वहीं दूसरी तरफ अजय भट्ट अपने कार्यकर्ताओं से मिलकर चुनावी गणित का समीकरण निकाल रहे हैं.
दरअसल, हरीश रावत मतदान समाप्त होने के तुरंत बाद दिल्ली पहुंचे जहां से हवाई मार्ग के जरिए वह असम के लिए रवाना हुए. असम पहुंचकर उन्होंने पूरे दिन जनसंपर्क किया और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. साथ ही उन्होंने असम के रंगिया विधानसभा क्षेत्र में प्रचार भी किया.
बता दें कि असम के 14 लोकसभा सीटों पर तीन चरणों में मतदान होना है. प्रथम चरण का मतदान 11 अप्रैल को 5 सीटों पर संपन्न हुआ. दूसरे चरण में 5 सीटों पर 18 अप्रैल और 4 सीटों पर 23 अप्रैल को मतदान होना है. हरीश रावत का कहना है कि असम का प्रभारी होने के नाते उनकी जिम्मेदारी है कि वह इन सभी सीटों पर कांग्रेस को विजय दिलाए.