हल्द्वानी: शनिवार को देर रात तक चली कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक के बाद सोनिया गांधी को पार्टी का अंतरिम अध्यक्ष चुन लिया गया. जिसके बाद हरीश रावत ने सोनिया गांधी को दुर्गा का स्वरूप बताते हुए कांग्रेसी विरोधी ताकतों से संघर्ष करने की बात कही.
बता दें कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के बाद से कांग्रेस में अध्यक्ष पद के लिए महीनों से माथापच्ची चल रही थी. वहीं देर रात सीडब्ल्यूसी की बैठक के बाद सोनिया गांधी को तब तक के लिए पार्टी का अंतरिम अध्यक्ष चुना गया है, जब तक एक पूर्णकालिक अध्यक्ष का चुनाव नहीं हो जाता.
पढ़ें- सतपाल महाराज ने सीमांत गांवों को इनर लाइन से हटाने की मांग, अमित शाह को लिखा पत्र
जिसके बाद उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और सीडब्ल्यूसी के सदस्य हरीश रावत ने सोनिया गांधी के अध्यक्ष बनने पर आभार जताया है. हरीश रावत ने कहा कि हम सब का आग्रह सुनकर सोनिया गांधी ने अंतरिम अध्यक्ष बनने का आग्रह स्वीकार किया, जिसके लिए उनको बहुत बहुत आभार.
हरीश रावत ने सोनिया गांधी को दुर्गा का स्वरूप बताते हुए कहा कि सोनिया गांधी कांग्रेसी विरोधी ताकतों से संघर्ष करेंगी. साथ ही राहुल गांधी पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने कठिन समय में कांग्रेस को शानदार नेतृत्व दिया है, जो काबिले तारीफ है.