हल्द्वानी: सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री और नैनीताल लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी हरीश रावत चुनावी मैदान में उतर चुके हैं. इस बार हरीश रावत परिवर्तन बनाम तानाशाही के नारे पर जनता से वोट मांग रहे हैं. उन्होंने कहा कि देश में हालत लगभग तानाशाही वाले हो गये हैं, इसलिए वे लोग परिवर्तन चाहते हैं. जिसके नायक राहुल गांधी हैं.
अपनी चुनाव प्रचार यात्रा के तहत बीते सोमवार को हरीश रावत हल्द्वानी स्थित कांग्रेस के स्वराज भवन पहुंचे. जहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हरीश रावत का जमकर स्वागत किया. इस दौरान हरीश रावत ने बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि इस बार चुनाव परिवर्तन बनाम तानाशाही के नाम पर लड़ा जा रहा है.
हरीश रावत ने कहा कि राष्ट्रवाद की बात करने वाली बीजेपी का राष्ट्रवाद अरबपति लोगों पर ही देखने को मिलता है, जिसमें अंबानी ,अडानी सहित कई अरबपति और खरबपति लोग हैं. जबकि कांग्रेस के राष्ट्रवाद में देश के गरीब, बेरोजगार, महिला और किसान को संरक्षण मिलता है.