हल्द्वानी: हरीश रावत के लालकुआं विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने के बाद बीजेपी और कांग्रेस दोनों के लिए यह सीट नाक का सवाल बन गई है. बीजेपी के बड़े नेता हरीश रावत को घेरने के लिए तरह-तरह की बयानबाजी कर रहे हैं. बीजेपी के बड़े नेताओं के लालकुआं सीट को 'मौत का कुआं' की संज्ञा देने के बाद कांग्रेसियों ने बीजेपी को घेरना शुरू कर दिया है.
पूर्व कैबिनेट मंत्री और लालकुआं के पूर्व विधायक हरीश चंद्र दुर्गापाल (Former MLA Harish Chandra Durgapal) ने बीजेपी नेताओं के इस बयान की कड़ी निंदा की है. लालकुआं कांग्रेस कार्यालय में हरीश चंद्र दुर्गापाल ने कहा है कि हरीश रावत के लालकुआं से चुनाव लड़ने के बाद बीजेपी घबराई हुई है. उनके बड़े नेता तरह-तरह की बयानबाजी कर रहे हैं.
हरीश चंद्र दुर्गापाल ने कहा कि बीजेपी के लोग असंसदीय भाषा का प्रयोग कर रहे हैं. लालकुआं को मौत का कुआं की संज्ञा देकर यहां की जनता को अपमानित करने का काम किया है. यहां की जनता हरीश रावत को वोट देकर इस लालकुआं को अमृत कुंड बनाएगी. हरीश रावत यहां से जीतकर लालकुआं सहित पूरे प्रदेश का विकास करेंगे.
पढ़ें- लालकुआं सीट हरीश रावत के लिए राजनीतिक मौत का कुआं साबित होगी- विजय बहुगुणा
दरअसल, उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा (Former Chief Minister Vijay Bahuguna) ने पिछले दिनों हरीश रावत को लेकर बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि लालकुआं विधानसभा सीट हरीश रावत के लिए राजनीतिक मौत का कुआं बनेगी. जिसके बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने भी लालकुआं सीट को मौत का कुआं बताया था. ऐसे में कांग्रेसियों ने बीजेपी नेताओं के इस बयान की कड़ी निंदा की है.