ETV Bharat / state

उत्तराखंड के युवा क्रिकेटरों के लिए खुले नए अवसर, क्रिकेट प्रेमियों में खुशी की लहर

बीसीसीआई से उत्तराखंड को पूर्ण मान्यता मिलने पर क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बागेश्वर व हल्द्वानी में क्रिकेट प्रेमियों ने आभार जताया है. इसी के साथ एसबीआई तिराहे पर आतिशबाजी करते हुए मिष्ठान वितरण कर खुशी जाहिर की गई.

बीसीसीआई से उत्तराखंड को पूर्ण मान्यता.
author img

By

Published : Aug 14, 2019, 10:06 PM IST

Updated : Aug 14, 2019, 11:59 PM IST

हल्द्वानी/ बागेश्वर: बीसीसीआई से उत्तराखंड क्रिकेट को पूर्ण मान्यता मिलने पर जिले के क्रिकेट खिलाड़ियों में खुशी का माहौल है. क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बागेश्वर ने इस खुशी के मौके पर मिष्ठान वितरण कर आतिशबाजी की.

एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेश सोनियाल ने कहा कि उत्तराखंड बनने के 19 साल बाद राज्य को बीसीसीआई की मान्यता मिलना बहुत बड़ी उपलब्धि है. अभी तक उत्तराखंड को बीसीसीआई की मान्यता नहीं थी. इस वजह से यहां के युवा क्रिकेट खिलाड़ियों को अन्य राज्यों की टीम से प्रतिभाग करना पड़ता था और ऐसे खिलाड़ी प्रदेश से पलायन करने को मजबूर थे.

बीसीसीआई से उत्तराखंड को पूर्ण मान्यता.

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड को बीसीसीआई से मान्यता मिलने पर क्रेडिट लेने की मची होड़, गरमाई राजनीति

उन्होंने बताया कि हाल ही में बागेश्वर जिले की अंडर 19 क्रिकेट टीम राज्य में तीसरे स्थान पर रही थी. वहीं, जिले के होनहार क्रिकेट खिलाड़ी दीपक धपोला का चयन उत्तराखंड रणजी के लिए हो चुका है. बागेश्वर क्रिकेट एसोसिएशन ने राज्य को बीसीसीआई की मान्यता मिलने पर खेल मंत्री अरविंद पांडेय व सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत का आभार जताया है.

यह भी पढ़ें: हिंदुओं का विश्वास है कि अयोध्या राम का जन्मस्थान है, राम लला के वकील का SC में तर्क

वहीं, हल्द्वानी के बुद्ध पार्क में एकत्र हुए क्रिकेट प्रेमियों ने बीसीसीआई का आभार जताया. क्रिकेट प्रेमियों में बीसीसीआई से मान्यता मिलने के बाद बेहद खुशी है. क्रिकेट खिलाड़ियों का कहना है कि अब उनके भविष्य के लिए प्रदेश में भी एक बेहतर विकल्प होगा. अब वह आइपीएल और रणजी ट्रॉफी जैसे मैचों में खेलकर अपना करियर बना सकेंगे.

हल्द्वानी/ बागेश्वर: बीसीसीआई से उत्तराखंड क्रिकेट को पूर्ण मान्यता मिलने पर जिले के क्रिकेट खिलाड़ियों में खुशी का माहौल है. क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बागेश्वर ने इस खुशी के मौके पर मिष्ठान वितरण कर आतिशबाजी की.

एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेश सोनियाल ने कहा कि उत्तराखंड बनने के 19 साल बाद राज्य को बीसीसीआई की मान्यता मिलना बहुत बड़ी उपलब्धि है. अभी तक उत्तराखंड को बीसीसीआई की मान्यता नहीं थी. इस वजह से यहां के युवा क्रिकेट खिलाड़ियों को अन्य राज्यों की टीम से प्रतिभाग करना पड़ता था और ऐसे खिलाड़ी प्रदेश से पलायन करने को मजबूर थे.

बीसीसीआई से उत्तराखंड को पूर्ण मान्यता.

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड को बीसीसीआई से मान्यता मिलने पर क्रेडिट लेने की मची होड़, गरमाई राजनीति

उन्होंने बताया कि हाल ही में बागेश्वर जिले की अंडर 19 क्रिकेट टीम राज्य में तीसरे स्थान पर रही थी. वहीं, जिले के होनहार क्रिकेट खिलाड़ी दीपक धपोला का चयन उत्तराखंड रणजी के लिए हो चुका है. बागेश्वर क्रिकेट एसोसिएशन ने राज्य को बीसीसीआई की मान्यता मिलने पर खेल मंत्री अरविंद पांडेय व सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत का आभार जताया है.

यह भी पढ़ें: हिंदुओं का विश्वास है कि अयोध्या राम का जन्मस्थान है, राम लला के वकील का SC में तर्क

वहीं, हल्द्वानी के बुद्ध पार्क में एकत्र हुए क्रिकेट प्रेमियों ने बीसीसीआई का आभार जताया. क्रिकेट प्रेमियों में बीसीसीआई से मान्यता मिलने के बाद बेहद खुशी है. क्रिकेट खिलाड़ियों का कहना है कि अब उनके भविष्य के लिए प्रदेश में भी एक बेहतर विकल्प होगा. अब वह आइपीएल और रणजी ट्रॉफी जैसे मैचों में खेलकर अपना करियर बना सकेंगे.

Intro: sammry- बीसीसीआई से मान्यता मिलने पर क्रिकेट प्रेमी में खुशी मिठाई खिला आतिशबाजी कर जताई खुशी। एंकर-भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड द्वारा उत्तराखंड की क्रिकेट एसोसिएशन को मान्यता दिए जाने की खुशी में क्रिकेट प्रेमियों ने आतिशबाजी और मिठाई बांटकर अपनी खुशी जाहिर की हल्द्वानी के बुद्ध पार्क में एकत्र हुए क्रिकेट प्रेमियों ने बीसीसीआई का आभार जताया और पिछले 19 सालों से वनवास झेल रहे उत्तराखंड के खिलाड़ी और क्रिकेट प्रेमियों में बीसीसीआई से मान्यता मिलने के बाद बेहद खुशी है।


Body: क्रिकेट खिलाड़ियों का कहना है कि अब उनके कैरियर के लिए उत्तराखंड में भी एक बेहतर विकल्प होगा अब वह आईपीएल और रणजी ट्रॉफी जैसे मैचों में खेलकर अपना कैरियर बना सकेंगे गौरतलब है कि राज्य बनने के 19 साल बाद भी राज्य के क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को बीसीसीआई द्वारा मान्यता नहीं दी गई थी लिहाजा सैकड़ों खिलाड़ी दूसरे राज्यों से खेलने को मजबूर होते थे आज भी अंतरराष्ट्रीय पटल पर उत्तराखंड मूल के खिलाड़ी खेलते हैं जिन्होंने दूसरे राज्यों का पलायन किया था लेकिन अब बीसीसीआई से उत्तराखंड क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को मान्यता में ले जाने के बाद क्रिकेट के युवा खिलाड़ियों को काफी उम्मीदें हैं ।


Conclusion:कि अब उन्हें रणजी ट्रॉफी और आईपीएल और वनडे इंटरनेशनल में जाने का मौका मिलेगा। बाइट- आकाश मैसी। बाइट लीला कांडपाल क्रिकेट प्रेमी
Last Updated : Aug 14, 2019, 11:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.