हल्द्वानी/ बागेश्वर: बीसीसीआई से उत्तराखंड क्रिकेट को पूर्ण मान्यता मिलने पर जिले के क्रिकेट खिलाड़ियों में खुशी का माहौल है. क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बागेश्वर ने इस खुशी के मौके पर मिष्ठान वितरण कर आतिशबाजी की.
एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेश सोनियाल ने कहा कि उत्तराखंड बनने के 19 साल बाद राज्य को बीसीसीआई की मान्यता मिलना बहुत बड़ी उपलब्धि है. अभी तक उत्तराखंड को बीसीसीआई की मान्यता नहीं थी. इस वजह से यहां के युवा क्रिकेट खिलाड़ियों को अन्य राज्यों की टीम से प्रतिभाग करना पड़ता था और ऐसे खिलाड़ी प्रदेश से पलायन करने को मजबूर थे.
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड को बीसीसीआई से मान्यता मिलने पर क्रेडिट लेने की मची होड़, गरमाई राजनीति
उन्होंने बताया कि हाल ही में बागेश्वर जिले की अंडर 19 क्रिकेट टीम राज्य में तीसरे स्थान पर रही थी. वहीं, जिले के होनहार क्रिकेट खिलाड़ी दीपक धपोला का चयन उत्तराखंड रणजी के लिए हो चुका है. बागेश्वर क्रिकेट एसोसिएशन ने राज्य को बीसीसीआई की मान्यता मिलने पर खेल मंत्री अरविंद पांडेय व सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत का आभार जताया है.
यह भी पढ़ें: हिंदुओं का विश्वास है कि अयोध्या राम का जन्मस्थान है, राम लला के वकील का SC में तर्क
वहीं, हल्द्वानी के बुद्ध पार्क में एकत्र हुए क्रिकेट प्रेमियों ने बीसीसीआई का आभार जताया. क्रिकेट प्रेमियों में बीसीसीआई से मान्यता मिलने के बाद बेहद खुशी है. क्रिकेट खिलाड़ियों का कहना है कि अब उनके भविष्य के लिए प्रदेश में भी एक बेहतर विकल्प होगा. अब वह आइपीएल और रणजी ट्रॉफी जैसे मैचों में खेलकर अपना करियर बना सकेंगे.