ETV Bharat / state

ट्रेंचिंग ग्राउंड में लगी आग से हल्द्वानी में फैला जहरीला धुआं, कठघरे में नगर निगम - हल्द्वानी में फैला जहरीला धुआं

उत्तराखंड के हल्द्वानी शहर में ट्रेंचिंग ग्राउंड (haldwani trenching ground) स्थानीय लोगों के लिए बड़ी समस्या बन गया है. हल्द्वानी नगर निगम (Haldwani Municipal Corporation) भी इस समस्या का समाधान करने में नाकाम साबित हो रहा है. हल्द्वानी के ट्रेंचिंग ग्राउंड में कूड़े के ढेर में लगी आग से शहर में जहरीला धुआं फैल रहा है (fire smoke becomes harmful).

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jan 2, 2023, 3:15 PM IST

हल्द्वानी: कुमाऊं का प्रवेश द्वार कहे जाने वाले हल्द्वानी शहर में पर्यटकों का स्वागत ट्रेंचिंग ग्राउंड (haldwani trenching ground) से उठ रहे विषैले धुएं से कराया जा रहा (trenching ground fire smoke) है. ट्रेंचिंग ग्राउंड में लगी पर काबू पाना हल्द्वानी नगर निगम (Haldwani Municipal Corporation) के लिए टेढ़ी खीर साबित हो रहा है. क्योंकि ट्रेंचिंग ग्राउंड में फैली आग पर काबू पाने के हल्द्वानी नगर निगम के सारे प्रयास विफल साबित हो रहे हैं.

दरअसल, बीते कुछ समय से हल्द्वानी के ट्रेंचिंग ग्राउंड में आग लगी हुई है. इससे उठा धुआं पूरे शहर में फैल रहा (fire smoke becomes harmful) है. वहीं इस बारे में हल्द्वानी के नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय का कहना है कि कूड़े के ढेर में लगी आग को काबू करने के लिए टैंकरों से पानी का छिड़काव कराया गया. इस समय बहुत ही कम धुआं हो रहा है. हालांकि अभी पूरी तरह के आग पर काबू नहीं पाया जा सका है.
पढ़ें- उत्तराखंड के तराई भाबर क्षेत्र में बर्फीली हवाएं, रेलवे जमीन अतिक्रमण मुद्दे ने चढ़ाया पारा

नगर आयुक्त हल्द्वानी के मुताबिक कूड़े को पलट पलट कर आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है. अभी एक कूड़ा निस्तारण प्लांट के जरिए करीब 600 से 800 मीट्रिक टन कूड़ा प्रतिदिन निस्तारित किया जा रहा है. उम्मीद जताई जा रही है कि जितनी जल्दी कूड़ा निस्तारित होता चला जाएगा, उतनी ही ट्रेंचिंग ग्राउंड में आग लगने की संभावनाएं कम होती चली जाएंगी.

नगर आयुक्त ने कहा है कि अगले 3 महीने के अंदर लगभग आधा ट्रेंचिंग ग्राउंड कूड़े से खाली हो जाएगा. सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के प्लांट को लेकर प्रस्ताव शासन को भेजा गया है. जैसे ही उसकी स्वीकृति हो जाती है तो उसके लिए टेंडर आमंत्रित किए जाएंगे. आधे ट्रेंचिंग ग्राउंड में सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्रोजेक्ट को लगाने की तैयारी की जाएगी. बता दें कि कूड़े में लगी आग से उठने वाला धुआं हवा में जहर घोल रहा है, जिससे आसपास रहने वाले लोग परेशान हैं और बीमार भी हो रहे हैं.

हल्द्वानी: कुमाऊं का प्रवेश द्वार कहे जाने वाले हल्द्वानी शहर में पर्यटकों का स्वागत ट्रेंचिंग ग्राउंड (haldwani trenching ground) से उठ रहे विषैले धुएं से कराया जा रहा (trenching ground fire smoke) है. ट्रेंचिंग ग्राउंड में लगी पर काबू पाना हल्द्वानी नगर निगम (Haldwani Municipal Corporation) के लिए टेढ़ी खीर साबित हो रहा है. क्योंकि ट्रेंचिंग ग्राउंड में फैली आग पर काबू पाने के हल्द्वानी नगर निगम के सारे प्रयास विफल साबित हो रहे हैं.

दरअसल, बीते कुछ समय से हल्द्वानी के ट्रेंचिंग ग्राउंड में आग लगी हुई है. इससे उठा धुआं पूरे शहर में फैल रहा (fire smoke becomes harmful) है. वहीं इस बारे में हल्द्वानी के नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय का कहना है कि कूड़े के ढेर में लगी आग को काबू करने के लिए टैंकरों से पानी का छिड़काव कराया गया. इस समय बहुत ही कम धुआं हो रहा है. हालांकि अभी पूरी तरह के आग पर काबू नहीं पाया जा सका है.
पढ़ें- उत्तराखंड के तराई भाबर क्षेत्र में बर्फीली हवाएं, रेलवे जमीन अतिक्रमण मुद्दे ने चढ़ाया पारा

नगर आयुक्त हल्द्वानी के मुताबिक कूड़े को पलट पलट कर आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है. अभी एक कूड़ा निस्तारण प्लांट के जरिए करीब 600 से 800 मीट्रिक टन कूड़ा प्रतिदिन निस्तारित किया जा रहा है. उम्मीद जताई जा रही है कि जितनी जल्दी कूड़ा निस्तारित होता चला जाएगा, उतनी ही ट्रेंचिंग ग्राउंड में आग लगने की संभावनाएं कम होती चली जाएंगी.

नगर आयुक्त ने कहा है कि अगले 3 महीने के अंदर लगभग आधा ट्रेंचिंग ग्राउंड कूड़े से खाली हो जाएगा. सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के प्लांट को लेकर प्रस्ताव शासन को भेजा गया है. जैसे ही उसकी स्वीकृति हो जाती है तो उसके लिए टेंडर आमंत्रित किए जाएंगे. आधे ट्रेंचिंग ग्राउंड में सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्रोजेक्ट को लगाने की तैयारी की जाएगी. बता दें कि कूड़े में लगी आग से उठने वाला धुआं हवा में जहर घोल रहा है, जिससे आसपास रहने वाले लोग परेशान हैं और बीमार भी हो रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.