हल्द्वानी: तराई केंद्रीय वन प्रभाग के हल्दुचौड़ इलाकों में इन दिनों से हाथियों का आतंक बरकरार है. वन विभाग के लाख कोशिश के बाद भी हाथी शाम ढलते ही आबादी वाले इलाकों में पहुंच जाते हैं और जमकर उत्पात मचा रहे हैं. ऐसे में लोगों के जान माल का खतरा बना हुआ है.
ये भी पढ़े: 13 जनवरी से होगा मां धारी देवी की डोली यात्रा का आगाज, देवभूमि की संस्कृति से लोग होंगे रूबरू
हाथियों के झुंड ने शुक्रवार की देर रात आईओसी डिपो के पास रेलवे फाटक को नुकसान पहुंचाया. साथ ही गेटमैन के आवासीय भवन की दीवार को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. गेटमैन ने भागकर अपनी जान बचाई. हाथी हमले में हुए नुकसान की सूचना गेटमैन ने वन विभाग और रेलवे के उच्च अधिकारियों दे दी है.
गौरतलब है कि हल्दुचौड़ के कई इलाकों में इन दिनों में हाथियों का आतंक जारी है. शाम ढलते ही हाथी गांव में पहुंच लोगों की फसलों को रौंद डालते हैं. साथ ही लोगों पर भी हमला बोल देते हैं. ऐसे में ग्रामीणों में दहशत का माहौल है.