हल्द्वानी: आम आदमी के लिए राहत भरी खबर है. अब 1 दिसंबर से सुशीला तिवारी अस्पताल में सभी विभागों की ओपीडी शुरू हो जाएगी. वर्तमान में 6 विभागों की ओपीडी चल रही है. सभी ओपीडी शुरू हो जाने से कुमाऊं के साथ-साथ उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती जिले के मरीजों को भी इसका फायदा मिलेगा. गौरतलब है कि कोविड-19 के चलते सुशीला तिवारी अस्पताल में ओपीडी को बंद कर दी गई थी.
सुशीला तिवारी अस्पताल को कोविड-19 अस्पताल बनाने के बाद, यहां अन्य मरीजों के लिए ओपीडी बंद कर दी गई थी. 2 सप्ताह पहले जहां 6 विभागों की ओपीडी शुरू की गई है. वहीं, अब शासन के निर्देश के बाद अस्पताल प्रशासन ने 1 दिसंबर से सभी विभागों की ओपीडी शुरू करने का निर्णय लिया है. कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए ओपीडी को चालू किया जाएगा.
ओपीडी चालू करने के लिए अस्पताल प्रशासन ने डॉक्टरों के साथ बैठक कर सभी विषयों पर जानकारी ली, जिसके बाद 1 दिसंबर से सभी ओपीडी को खोलने का निर्णय लिया गया है. मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य चंद्र प्रकाश भैसोड़ा ने बताया कि अस्पताल में कोविड-19 के मरीजों की कमी होने के चलते अब सभी विभागों के ओपीडी शुरू करने का निर्णय लिया गया है. ओपीडी खोलने के लिए शासन से आदेश आ गए हैं.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में मिले 424 नए कोरोना संक्रमित, बढ़ता जा रहा मौतों का आंकड़ा
प्राचार्य चंद्र प्रकाश भैसोड़ा ने बताया कि फिलहाल वर्तमान में सिर्फ ओपीडी का संचालन किया जाएगा, लेकिन मरीजों का ऑपरेशन नहीं किया जाएगा. स्थिति सामान्य होने पर मरीजों का ऑपरेशन किया जाएगा. इसके अलावा मरीजों की संख्या भी सीमित रखी जाएगी, जिससे कोविड-19 के संक्रमण का खतरा ना हो.
गौरतलब है कि 2 सप्ताह पहले अस्पताल प्रशासन ने न्यूरो प्लास्टिक सर्जरी एवं स्किन, फिजियो थेरेपी, डेंटल और ऑर्थोपेडिक विभाग की ओपीडी शुरू की थी. सभी विभागों के ओपीडी शुरू हो जाने से रोजाना हजारों मरीजों को फायदा मिलेगा. कुमाऊं के साथ-साथ उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती जिले से भी भारी तादाद में मरीज अपना इलाज कराने यहां पहुंचते हैं.