हल्द्वानी: क्षेत्र में शराब की दुकान खुलने के बाद लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. हल्द्वानी के हल्दुचौड़ स्थित शराब की दुकान पर सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई गई. वहीं, लाइन में लगे लोग एक दूसरे से चिपक हुए खड़े रहे. साथ ही लोग भारी मात्रा में शराब की खरीददारी की.
दरअसल, हल्द्वानी के ग्रामीण इलाकों में खुली शराब की दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का कोई असर नहीं दिखा. हल्दूचौड़ स्थित शराब की दुकान पर मात्र एक होमगार्ड के जवान भीड़ को संभालता देखा गया. दुकानदार और ग्राहक के बीच कोई सोशल डिस्टेंसिंग नहीं देखा गया. वहीं, जिलाधिकारी के आदेशों की जमकर धज्जियां उड़ाई गई.
पढ़ें: विकासनगर: अनियंत्रित होकर कार खाई में गिरी, एक की मौत, 3 घायल
यही नहीं सुबह सात बजे से लेकर चार बजे तक शराब की दुकान खोलने की समय अवधि तय की गई है. बावजूद चार बजे तक बड़ी लाइन देखी गई. हल्द्वानी शहर में शराब की दूकानों पर लोगों की भीड़ को देखते हुए प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है.