ETV Bharat / state

तिरपाल और रस्सियों से रेलवे ट्रैक को बचाने का प्रयास, गौला नदी फेर रहा पानी - हल्द्वानी रेलवे स्टेशन

Haldwani Railway Station का ट्रैक खतरे की जद में है. गौला नदी की वजह से रेलवे ट्रैक के नीचे से भूकटाव हो रहा है. ऐसे में इसे बहने से बचाने के लिए तिरपाल और रस्सियों का सहाया लिया जा रहा है, लेकिन वो भी नाकाफी साबित हो रहा है. पहले ही ट्रैक 3 से ट्रेनों का संचालन बंद है. अगर कटाव को नहीं रोका गया तो ट्रैक 2 और 1 को भी बंद करना पड़ सकता है.

Haldwani Railway Station
हल्द्वानी रेलवे स्टेशन
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 11, 2023, 7:46 PM IST

Updated : Sep 11, 2023, 9:23 PM IST

तिरपाल और रस्सियों से रेलवे ट्रैक को बचाने का प्रयास

हल्द्वानीः गौला नदी के तेज बहाव से हल्द्वानी रेलवे स्टेशन के रेलवे ट्रैक पर खतरा मंडराने लगा है. पहाड़ों पर भारी बारिश के चलते नदी उफान पर है. हल्द्वानी रेलवे स्टेशन के पास ट्रैक पहले ही भूस्खलन से क्षतिग्रस्त है. अब ट्रैक के नीचे से लगातार भू कटाव हो रहा है. हालांकि, रेलवे ट्रैक बचाने के लिए रेलवे काफी दिनों से प्रयास कर रहा है, लेकिन रेलवे प्रशासन को सफलता नहीं मिल पा रही है.

रेलवे ट्रैक के नीचे से सुरक्षा दीवार बनाने का काम हो रहा था, लेकिन दो दिनों से हो रहे मूसलाधार बारिश की वजह से रेलवे ट्रैक के काम को नुकसान पहुंचा है. रेलवे ने ट्रैक को बचाने के लिए तिरपाल का सहारा लिया था, लेकिन बारिश ने तिरपाल को भी ध्वस्त कर दिया है. रेलवे के कर्मचारी ट्रैक को बचाने की कोशिश में लगे हुए हैं. यहां तक की रेलवे ट्रैक को रस्सी के सहारे बांधकर रोका गया है. जिससे रेलवे ट्रैक नदी में न समाए.
संबंधित खबरें पढ़ेंः गौला नदी से रेलवे लाइन को खतरा! ट्रैक 3 से ट्रेनों का संचालन बंद

बता दें कि ट्रैक क्षतिग्रस्त होने पर पहले ही 3 नंबर ट्रैक को बंद कर दिया गया है. यहां ट्रैक नंबर 3 को संचालित करने वाली विद्युत लाइन भी नदी में समा गई है. ऐसे में जल्द रेलवे प्रशासन की ओर से गौला नदी से होने वाले कटाव को नहीं रोका गया तो रेलवे ट्रैक 2 और 1 को भी खतरा हो सकता है.

Haldwani Railway Station
हल्द्वानी रेलवे स्टेशन पर खतरा

वहीं, गौला नदी का जलस्तर बढ़ने की चलते सारा पानी क्षतिग्रस्त रेलवे ट्रैक के नीचे से ही जा रहा है. आने वाले समय में भूस्खलन का भी खतरा बना हुआ है. हाल ही में रेलवे की ओर से गौला नदी का रुख दूसरी तरफ के लिए चैनेलाइज भी किया गया, लेकिन उसका कोई फायदा नहीं पहुंचा.

रेलवे विभाग इस संबंध में बैठक कर रहा है. रेलवे ट्रैक को सुरक्षित करने के लिए प्रशासन स्तर से भी हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं. क्षतिग्रस्त रेलवे ट्रैक को जल्द ठीक कर लिया जाएगा. -ऋचा सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट, हल्द्वानी

तिरपाल और रस्सियों से रेलवे ट्रैक को बचाने का प्रयास

हल्द्वानीः गौला नदी के तेज बहाव से हल्द्वानी रेलवे स्टेशन के रेलवे ट्रैक पर खतरा मंडराने लगा है. पहाड़ों पर भारी बारिश के चलते नदी उफान पर है. हल्द्वानी रेलवे स्टेशन के पास ट्रैक पहले ही भूस्खलन से क्षतिग्रस्त है. अब ट्रैक के नीचे से लगातार भू कटाव हो रहा है. हालांकि, रेलवे ट्रैक बचाने के लिए रेलवे काफी दिनों से प्रयास कर रहा है, लेकिन रेलवे प्रशासन को सफलता नहीं मिल पा रही है.

रेलवे ट्रैक के नीचे से सुरक्षा दीवार बनाने का काम हो रहा था, लेकिन दो दिनों से हो रहे मूसलाधार बारिश की वजह से रेलवे ट्रैक के काम को नुकसान पहुंचा है. रेलवे ने ट्रैक को बचाने के लिए तिरपाल का सहारा लिया था, लेकिन बारिश ने तिरपाल को भी ध्वस्त कर दिया है. रेलवे के कर्मचारी ट्रैक को बचाने की कोशिश में लगे हुए हैं. यहां तक की रेलवे ट्रैक को रस्सी के सहारे बांधकर रोका गया है. जिससे रेलवे ट्रैक नदी में न समाए.
संबंधित खबरें पढ़ेंः गौला नदी से रेलवे लाइन को खतरा! ट्रैक 3 से ट्रेनों का संचालन बंद

बता दें कि ट्रैक क्षतिग्रस्त होने पर पहले ही 3 नंबर ट्रैक को बंद कर दिया गया है. यहां ट्रैक नंबर 3 को संचालित करने वाली विद्युत लाइन भी नदी में समा गई है. ऐसे में जल्द रेलवे प्रशासन की ओर से गौला नदी से होने वाले कटाव को नहीं रोका गया तो रेलवे ट्रैक 2 और 1 को भी खतरा हो सकता है.

Haldwani Railway Station
हल्द्वानी रेलवे स्टेशन पर खतरा

वहीं, गौला नदी का जलस्तर बढ़ने की चलते सारा पानी क्षतिग्रस्त रेलवे ट्रैक के नीचे से ही जा रहा है. आने वाले समय में भूस्खलन का भी खतरा बना हुआ है. हाल ही में रेलवे की ओर से गौला नदी का रुख दूसरी तरफ के लिए चैनेलाइज भी किया गया, लेकिन उसका कोई फायदा नहीं पहुंचा.

रेलवे विभाग इस संबंध में बैठक कर रहा है. रेलवे ट्रैक को सुरक्षित करने के लिए प्रशासन स्तर से भी हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं. क्षतिग्रस्त रेलवे ट्रैक को जल्द ठीक कर लिया जाएगा. -ऋचा सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट, हल्द्वानी

Last Updated : Sep 11, 2023, 9:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.