हल्द्वानी: चोरगलिया पुलिस ने हंसपुरखत्ता और जौलासाल की जंगलों में छापेमारी अभियान चलाते हुए जंगल में चोरी-छिपे बनाए जा रहे कच्ची शराब के खिलाफ कार्रवाई की है. पुलिस ने मौके पर दो कच्ची शराब की भठियों को तोड़ते हुए 10 हजार लीटर लहन नष्ट किया है.
पढ़ें: नैनीताल में पर्यटकों और पार्किंग संचालकों में मारपीट, कोतवाली में भी चला हाई वोल्टेज ड्रामा
चोरगलिया थाना प्रभारी हरेंद्र नेगी ने बताया कि सूचना मिल रही थी कि जंगल के अंदर में कच्ची शराब का कारोबार चल रहा है. ऐसे में पुलिस और वन विभाग की संयुक्त टीम द्वारा कार्रवाई लहन को नष्ट किया गया है. उन्होंने बताया कि भविष्य में जंगलों में शराब का कारोबार ना हो इसको लेकर वन विभाग के साथ कॉम्बिंग अभियान चलाया जाएगा. जंगल के कई अन्य क्षेत्रों में शराब बनाने की शिकायत मिल रही है, ऐसे में आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी.