ETV Bharat / state

Jewel Thief: हल्द्वानी पुलिस ने पकड़ा ग्रेजुएट चोर, ज्वेलरी शॉप से चुराए गहने बरामद - हल्द्वानी अपराध समाचार

नौकरी नहीं मिली तो हल्द्वानी का एक ग्रेजुएट युवक चोरी करने लगा. लेकिन कानून के लंबे हाथों से वो बच नहीं सका. ज्वेलरी शॉप से चोरी करने वाले इस युवक को पुलिस ने 50 सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद पकड़ लिया.

Jewel Thiep
हल्द्वानी चोरी
author img

By

Published : Mar 21, 2023, 3:27 PM IST

हल्द्वानी: प्रदेश में बेरोजगारी का आलम किसी से छुपा नहीं है. बहुत से युवकों को अच्छी पढ़ाई करने के बाद भी नौकरियां नहीं मिल पा रही हैं. कुछ युवा अपना स्टार्टअप शुरू कर रोजगार अपना रहे हैं. कुछ युवा ऐसे भी हैं जो अपना रोजगार अपनाने के बजाय गलत रास्ते में जा रहे हैं. ऐसा ही मामला हल्द्वानी कोतवाली क्षेत्र के भोटिया पड़ाव पुलिस चौकी क्षेत्र से सामने आया है.

मेहनत की बजाय करने लगा चोरी: भोटिया पड़ाव पुलिस चौकी क्षेत्र में ग्रेजुएट युवक को नौकरी नहीं मिली तो वो शातिर चोर बन बैठा. 19 मार्च को हल्द्वानी के दो ज्वेलर्स की दुकान में दिनदहाड़े अंगूठी और कान की बाली चोरी होने के मामले में पुलिस ने एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है. इस चोर ने दोनों चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया था. मंगल पड़ाव पुलिस चौकी प्रभारी प्रकाश चंद्र पोखरियाल ने बताया कि नैनीताल रोड स्थित ज्वैलर्स की दुकान में ज्वेलरी खरीदने के नाम पर युवक द्वारा चोरी की गई.

ज्वेलरी शॉप से की चोरी: चौकी प्रभारी के अनुसार चोर ने एक अंगूठी और कान की बाली चोरी कर ली. घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. इसके बाद दुकान स्वामी ने पुलिस में मामला दर्ज कराया था. सीसीटीवी कैमरे के आधार पर पुलिस ने 24 वर्षीय संदीप कुमार पुत्र रमेश चंद्र निवासी गोलजू मंदिर आवास विकास हल्द्वानी को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से चोरी के सामान बरामद हुए हैं.
ये भी पढ़ें: गुरुकुल कांगड़ी विवि का छात्र संदिग्ध परिस्थितियों में लापता, गंगनहर किनारे मिले कपड़े

हल्द्वानी का ग्रेजुएट चोर: पूछताछ में शातिर चोर संदीप कुमार ने बताया कि उसने ग्रेजुएशन किया हुआ है. कुछ दिन पहले वो टैक्सी चला रहा था. अब वह बेरोजगार है. पैसे कमाने के लिए वह चोरी की घटना को अंजाम देने लगा. इसी क्रम में उसने ये चोरी की. पूरे मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 380 के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की है. पुलिस ने आरोपी को आवास विकास तिराहे से गिरफ्तार किया है. 50 सीसीटीवी कैमरे खंगालने के बाद युवक को गिरफ्तार किया है.

हल्द्वानी: प्रदेश में बेरोजगारी का आलम किसी से छुपा नहीं है. बहुत से युवकों को अच्छी पढ़ाई करने के बाद भी नौकरियां नहीं मिल पा रही हैं. कुछ युवा अपना स्टार्टअप शुरू कर रोजगार अपना रहे हैं. कुछ युवा ऐसे भी हैं जो अपना रोजगार अपनाने के बजाय गलत रास्ते में जा रहे हैं. ऐसा ही मामला हल्द्वानी कोतवाली क्षेत्र के भोटिया पड़ाव पुलिस चौकी क्षेत्र से सामने आया है.

मेहनत की बजाय करने लगा चोरी: भोटिया पड़ाव पुलिस चौकी क्षेत्र में ग्रेजुएट युवक को नौकरी नहीं मिली तो वो शातिर चोर बन बैठा. 19 मार्च को हल्द्वानी के दो ज्वेलर्स की दुकान में दिनदहाड़े अंगूठी और कान की बाली चोरी होने के मामले में पुलिस ने एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है. इस चोर ने दोनों चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया था. मंगल पड़ाव पुलिस चौकी प्रभारी प्रकाश चंद्र पोखरियाल ने बताया कि नैनीताल रोड स्थित ज्वैलर्स की दुकान में ज्वेलरी खरीदने के नाम पर युवक द्वारा चोरी की गई.

ज्वेलरी शॉप से की चोरी: चौकी प्रभारी के अनुसार चोर ने एक अंगूठी और कान की बाली चोरी कर ली. घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. इसके बाद दुकान स्वामी ने पुलिस में मामला दर्ज कराया था. सीसीटीवी कैमरे के आधार पर पुलिस ने 24 वर्षीय संदीप कुमार पुत्र रमेश चंद्र निवासी गोलजू मंदिर आवास विकास हल्द्वानी को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से चोरी के सामान बरामद हुए हैं.
ये भी पढ़ें: गुरुकुल कांगड़ी विवि का छात्र संदिग्ध परिस्थितियों में लापता, गंगनहर किनारे मिले कपड़े

हल्द्वानी का ग्रेजुएट चोर: पूछताछ में शातिर चोर संदीप कुमार ने बताया कि उसने ग्रेजुएशन किया हुआ है. कुछ दिन पहले वो टैक्सी चला रहा था. अब वह बेरोजगार है. पैसे कमाने के लिए वह चोरी की घटना को अंजाम देने लगा. इसी क्रम में उसने ये चोरी की. पूरे मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 380 के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की है. पुलिस ने आरोपी को आवास विकास तिराहे से गिरफ्तार किया है. 50 सीसीटीवी कैमरे खंगालने के बाद युवक को गिरफ्तार किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.