हल्द्वानी: टीपीनगर क्षेत्र के जीतपुर नेगी गांव में बीती 28 अगस्त को योगेश चंद्र मिश्रा और विनोद सिंह नेगी के घर में हुई चोरी का हल्द्वानी पुलिस ने मंगलवार को खुलासा कर दिया है. पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से चोरी किए गए 6 तोला सोना के जेवरात के अलावा दस हजार रुपए की नगदी भी बरामद हुई है.
पकड़े गए आरोपी एक मुरादाबाद, जबकि दूसरा उधम सिंह नगर का रहने वाला है. पुलिस क्षेत्राधिकारी शांतनु पाराशर ने बताया कि जीतपुर नेगी गांव निवासी योगेश चंद्र मिश्रा और विनोद सिंह नेगी ने सूचना दी थी कि 28 अगस्त रात को वे घर से बाहर गए थे. इसी दौरान अज्ञात चोरों ने उनके घर में घुसकर अलमारी का ताला तोड़कर जेवरात और नगदी चुरा ली.
पढ़ें- MLA महेश नेगी से रंगदारी मांगने वाला शख्स गिरफ्तार, मार्फ्ड वीडियो के जरिए वसूली की कोशिश
तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की. आरोपियों की पहचान के लिए इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली. वहीं आरोपियों की धरपकड़ के लिए पुलिस की एक टीम गठित की गई. गठित टीम ने आबिद हुसैन निवासी उधम सिंह नगर गदरपुर और राकेश पाल उर्फ कालिया निवासी कटघर मुरादाबाद को गिरफ्तार किया है.
आरोपियों के कब्जे से चोरी की गई करीब तीन लाख के जेवरात और दस हजार रुपए की नकदी बरामद किए गए हैं. आरोपियों के पुराना अपराधिक इतिहास रहा है. दोनों के ऊपर लूट और चोरी के कई मामले दर्ज है. बताया जा रहा कि पकड़े गए दोनों आरोपी उधम सिंह नगर गदरपुर में किराए के मकान में रहते थे और हल्द्वानी और आसपास के इलाकों में चोरी किया करते थे.