ETV Bharat / state

दो लाख रुपए की मोबाइल चोरी का खुलासा, दो चोर चढ़े पुलिस के हत्थे

author img

By

Published : Jun 10, 2021, 4:48 PM IST

दोनों चोरों ने ट्रांसपोर्टर के वाहन से करीब 2 लाख रुपए के 20 मोबाइल चोरी किए थे, जिन्हें गुरुवार को पकड़ लिया.

haldwani news
haldwani news

हल्द्वानी: ट्रांसपोर्टर के वाहन दो लाख रुपए के 20 मोबाइल चोरी करने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. हल्द्वानी कोतवाली पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से सभी 20 मोबाइल बरामद कर लिए है. पकड़े गए दोनों चोर हल्द्वानी के ही रहने वाले हैं. पुलिस ने बताया कि रुद्रपुर के भूरारानी शांति विहार निवासी ट्रांसपोर्टर कारोबारी नागेश रावत ने 6 जून को हल्द्वानी कोतवाली में तहरीर दी थी.

जिसमें उसने कहा था कि 12 मई को वे अपने हेल्पर विनय कुमार के साथ पिकअप वाहन से हल्द्वानी में मोबाइल लैपटॉप की सप्लाई करने पहुंचे थे. इस दौरान ठंडी सड़क पर अज्ञात चोरों द्वारा गाड़ी से करीब 20 मोबाइल चोरी किए गए थे, जिनकी कीमत करीब दो लाख रुपए थी. नागेश रावत के मुताबिक पहले उन्हें शक था कि माल किसी दुकानदार के यहां छूट गया था. लेकिन उन्होंने सभी दुकानदारों से बात की है, लेकिन मोबाइल किसी के यहा भी नहीं छूटे थे.

पढ़ें- हल्द्वानी में युवती से गैंगरेप, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

इसके बाद उन्होंने छह जून को हल्द्वानी कोतवाली में मोबाइल चोरी होने की मामला दर्ज कराया था. हल्द्वानी कोतवाली के वरिष्ठ उपनिरीक्षक कैलाश सिंह नेगी का कहना है कि पूरे मामले में पुलिस ने जांच पड़ताल कर सीसीटीवी कैमरे के आधार से दो चोरों को गिरफ्तार किया है. चोरों ने सभी मोबाइल खंडहर में छुपा कर रखे थे और बेचने की फिराक में लगे हुए थे.

पकड़े गए चोरों का नाम कन्नू कुमार फुलचौड़ ईसाईनगर और विनय राणा निवासी बंदोबस्ती हल्द्वानी है. दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 379 और 411/ 34 के तहत मामला दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है. दोनों चोर अपराधी प्रवृत्ति के हैं और पूर्व में भी अन्य मामलों में जेल जा चुके हैं.

हल्द्वानी: ट्रांसपोर्टर के वाहन दो लाख रुपए के 20 मोबाइल चोरी करने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. हल्द्वानी कोतवाली पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से सभी 20 मोबाइल बरामद कर लिए है. पकड़े गए दोनों चोर हल्द्वानी के ही रहने वाले हैं. पुलिस ने बताया कि रुद्रपुर के भूरारानी शांति विहार निवासी ट्रांसपोर्टर कारोबारी नागेश रावत ने 6 जून को हल्द्वानी कोतवाली में तहरीर दी थी.

जिसमें उसने कहा था कि 12 मई को वे अपने हेल्पर विनय कुमार के साथ पिकअप वाहन से हल्द्वानी में मोबाइल लैपटॉप की सप्लाई करने पहुंचे थे. इस दौरान ठंडी सड़क पर अज्ञात चोरों द्वारा गाड़ी से करीब 20 मोबाइल चोरी किए गए थे, जिनकी कीमत करीब दो लाख रुपए थी. नागेश रावत के मुताबिक पहले उन्हें शक था कि माल किसी दुकानदार के यहां छूट गया था. लेकिन उन्होंने सभी दुकानदारों से बात की है, लेकिन मोबाइल किसी के यहा भी नहीं छूटे थे.

पढ़ें- हल्द्वानी में युवती से गैंगरेप, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

इसके बाद उन्होंने छह जून को हल्द्वानी कोतवाली में मोबाइल चोरी होने की मामला दर्ज कराया था. हल्द्वानी कोतवाली के वरिष्ठ उपनिरीक्षक कैलाश सिंह नेगी का कहना है कि पूरे मामले में पुलिस ने जांच पड़ताल कर सीसीटीवी कैमरे के आधार से दो चोरों को गिरफ्तार किया है. चोरों ने सभी मोबाइल खंडहर में छुपा कर रखे थे और बेचने की फिराक में लगे हुए थे.

पकड़े गए चोरों का नाम कन्नू कुमार फुलचौड़ ईसाईनगर और विनय राणा निवासी बंदोबस्ती हल्द्वानी है. दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 379 और 411/ 34 के तहत मामला दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है. दोनों चोर अपराधी प्रवृत्ति के हैं और पूर्व में भी अन्य मामलों में जेल जा चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.