हल्द्वानी: प्रदेश में लॉक डाउन के आदेश के बाद शराब की दुकाने बीते एक सप्ताह से बंद है. जिसके चलते लोगों को शराब नही मिल पा रही है. ऐसे में शराब तस्कर अब ब्लैक में शराब उंचे दामों में बेचने के कारोबार को अंजाम दे रहे हैं. लालकुआं कोतवाली पुलिस ने शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्करों के पास से पुलिस ने 6 पेटी अवैध शराब बरामद की है.
कोतवाली प्रभारी सुधीर कुमार ने बताया कि सूचना मिली कि हल्दुचौड़ स्थित शराब की दुकान से शराब तस्कर दुकान स्वामी की सांठगांठ से ताला खोल कर वहां से शराब को गाड़ियों में भरकर बेचने की फिराक में है. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों के पास से 6 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की है. वहीं, पकड़ी गई शराब की कीमत तकरीबन 60 हजार रुपए के आस-पास बतायी जा रही हैं.
ये भी पढ़ें: लॉकडाउन के कारण गौ सेवा आश्रम में मवेशियों को नहीं मिल रहा चारा, भूख से हो सकती है हजारों गायों की मौत
कोतवाली प्रभारी सुधीर कुमार ने बताया कि दोनों गिरफ्तार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों की पहचान हिमांशु चौधरी निवासी हल्द्वानी, मनोज कुमार निवासी बिंदुखत्ता के रूप में हुई है. आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.