हल्द्वानी: मंडी चौकी पुलिस में अवैध हथियार और छह जिंदा कारतूसों के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी पहले भी असलहा रखने के आरोप में जेल जा चुका है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है.
पढ़ें- CPU के खिलाफ भाकियू का प्रदर्शन, लगाया किसानों के उत्पीड़न का आरोप
हल्द्वानी मंडी चौकी प्रभारी दिनेश चंद्र जोशी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर उन्होंने मंडी क्षेत्र में सतपाल पेट्रोल पंप के पीछे से राजेंद्र सिंह को गिरफ्तार किया है. राजेंद्र सिंह के पास पुलिस को 315 बोर का तमंचा और छह जिंदा कारतूस मिले. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने अपने परिवार की सुरक्षा के लिए ये तमंचा रखा था.