हल्द्वानी: नैनीताल जिले की लालकुआं कोतवाली पुलिस ने लूट के मामले में फरार चल रहे मुख्य आरोपी को महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया है. इस आरोपी की गिरफ्तार के लिए पुलिस ने 25 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया था. पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया, जहां से कोर्ट ने आरोपी को जेल भेज दिया. वरिष्ठ उपनिरीक्षक लालकुआं कोतवाली हरेंद्र नेगी ने इस मामले की जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि संजय कुमार पुत्र वेद राम निवासी वीआईपी गेट बंगाली कॉलोनी लालकुआं ने साल 2021 में पुलिस को तहरीर दी थी. उन्होंने तहरीर में बताया था कि बाइक सवार तीन बदमाशों ने उनका एंड्रॉयड फोन और चार हजार रुपए लूट लिए थे. पूरे मामले में तीन आरोपियों के खिलाफ लालकुआं कोतवाली में लूट का मामला दर्ज किया गया था, जिसके बाद से ही पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई थी.
पढ़ें- जंगल में घास काटने गई महिला खाई में गिरी, हॉस्पिटल ले जाते समय बीच रास्ते में तोड़ा दम
इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों अजय आर्या उर्फ कंट्टर निवासी कार रोड इन्द्रानगर द्वितीय बिन्दुखत्ता लालकुआं और अभिषेक उपाध्याय उर्फ शूटर पुत्र गोकूलानन्द उपाध्याय निवासी इन्द्रानगर द्वितीय बिन्दुखत्ता को गिरफ्तार को गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन तीसरा और मुख्य आरोपी दीपक रावत उर्फ दीपू पुत्र दयान सिंह निवासी रावतनगर निवासी बिन्दुखत्ता फरार चल रहा था. लाख कोशिश के बाद भी वो पुलिस के हाथ नहीं आ रहा था.
पुलिस ने बताया कि आरोपी दीपक रावत गिरफ्तार के लिए 25 हजार रुपए के इनाम की भी घोषणा की गई थी. आरोपी की तलाश के लिए पुलिस टीम गठित की गई थी, जिसके बाद पुलिस को मुखबिर से आरोपी के बारे में सुराग लगा, जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी को महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया.
वरिष्ठ उप निरीक्षक हरेंद्र नेगी ने बताया कि दीपक रावत के खिलाफ शस्त्र अधिनियम और आबकारी एक्ट सहित तीन मामले दर्ज हैं. एसएसपी नैनीताल पंकज भट्ट ने आरोपी को पकड़ने वाली पुलिस टीम को ढाई हजार रुपए का इनाम दिया है.