हल्द्वानी: प्रवीण कुमार की हत्या के मामले में हल्द्वानी कोतवाली पुलिस ने आदर्श जीवन नशा मुक्ति केंद्र के संचालक को भी गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में पुलिस पहले ही नशा मुक्ति केंद्र के छह कर्मचारियों को गिरफ्तार कर चुकी है.
शुक्रवार देर रात को भी नशा मुक्ति केंद्र के सात मरीज फरार हो गए थे. जिन्होंने संचालक पर मारपीट करने और उत्पीड़न करने का आरोप लगाया था. जिसके बाद मरीजों के परिजनों ने भी हल्द्वानी कोतवाली में संचालक के खिलाफ मामला दर्ज किया था.
पढ़ें- नशा मुक्ति केंद्र में युवक की हत्या का खुलासा, 6 आरोपी गिरफ्तार
फिलहाल पुलिस ने नशा मुक्ति केंद्र को पूरी तरह से खाली करा दिया है. क्योंकि प्रवीण की हत्या के बाद से नशा मुक्ति केंद्र सवालों के घेरे में आ गया था. यही नहीं गौलापार निवासी एक नाबालिग मरीज के परिजनों ने आरोप लगाया कि उनके बेटे के साथ नशा मुक्ति केंद्र में मारपीट की गई थी. उसी के आधार पुलिस ने संचालक राजीव जोशी, अभिषेक और पीयूष समेत अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था. जिसके बाद पुलिस ने सभी को जेल भेजा दिया है.
बता दें कि बीते रविवार को अल्मोड़ा निवासी प्रवीण टम्टा की नशा मुक्ति केंद्र में मौत हो गई थी. प्रवीण के शरीर पर चोट के काफी निशान थे. परिजनों ने आरोप लगाया था कि प्रवीण की हत्या की गई है. परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज किया था.