ETV Bharat / state

550 प्रतिबंधित नशीले इंजेक्शन के साथ एक अरेस्ट, यूपी से हल्द्वानी में करता था सप्लाई - हल्द्वानी में प्रतिबंधित इंजेक्शन के साथ आरोपी गिरफ्तार

हल्द्वानी पुलिस ने 550 प्रतिबंधित नशे के इंजेक्शन के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी उत्तर प्रदेश के रामपुर से नशीले इंजेक्शन लाकर हल्द्वानी में सप्लाई करता था.

haldwani police action
नशीले इंजेक्शन के साथ आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Sep 10, 2021, 2:57 PM IST

हल्द्वानी: नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बनभूलपुरा पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने प्रतिबंधित 550 नशे के इंजेक्शन के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पकड़ा गया आरोपी उत्तर प्रदेश के रामपुर का रहने वाला है.

एसपी सिटी जगदीश चंद्र ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर नूरी मस्जिद के एक मकान में छापामारी की गई. छापेमारी में वहां पर एक युवक के पास से सैकड़ों नशे के इंजेक्शन बरामद हुए. आरोपी का नाम मोहम्मद शमशाद है. शमशाद रूपपुर मिलक, जिला रामपुर का रहने वाला है. हल्द्वानी की नूरी मस्जिद में वह किराए के मकान में रहता था और नशे के इंजेक्शन की स्मगलिंग करने का काम करता था.

ये भी पढ़ें: लापरवाह चालकों ने भरा सरकारी खजाना, कुमाऊं में 8 महीने में वसूला 11.34 करोड़ जुर्माना

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसका एक और साथी है. दोनों बाहर से नशीले इंजेक्शन लाकर हल्द्वानी में बेचने का काम करते थे. एसपी सिटी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है. पुलिस द्वारा जांच की जा रही है कि आरोपी के संपर्क किन-किन लोगों से हैं, जहां से वह नशे के इंजेक्शन की सप्लाई करता है.

हल्द्वानी: नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बनभूलपुरा पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने प्रतिबंधित 550 नशे के इंजेक्शन के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पकड़ा गया आरोपी उत्तर प्रदेश के रामपुर का रहने वाला है.

एसपी सिटी जगदीश चंद्र ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर नूरी मस्जिद के एक मकान में छापामारी की गई. छापेमारी में वहां पर एक युवक के पास से सैकड़ों नशे के इंजेक्शन बरामद हुए. आरोपी का नाम मोहम्मद शमशाद है. शमशाद रूपपुर मिलक, जिला रामपुर का रहने वाला है. हल्द्वानी की नूरी मस्जिद में वह किराए के मकान में रहता था और नशे के इंजेक्शन की स्मगलिंग करने का काम करता था.

ये भी पढ़ें: लापरवाह चालकों ने भरा सरकारी खजाना, कुमाऊं में 8 महीने में वसूला 11.34 करोड़ जुर्माना

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसका एक और साथी है. दोनों बाहर से नशीले इंजेक्शन लाकर हल्द्वानी में बेचने का काम करते थे. एसपी सिटी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है. पुलिस द्वारा जांच की जा रही है कि आरोपी के संपर्क किन-किन लोगों से हैं, जहां से वह नशे के इंजेक्शन की सप्लाई करता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.