हल्द्वानी: आपने ये कहावत जरूर सुनी होगी कि चोर चोरी से जाए पर हेरा-फेरी ना जाए. कुछ ऐसा ही मामला हल्द्वानी से सामने आया है. जहां जेल से छूटते ही आरोपी ने 2 दिनों के भीतर 8 दुकानों का ताला तोड़ नकदी और सामान पर हाथ साफ कर दिया. मामले में हल्द्वानी पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान कर गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही चोरी किए गए नगदी और सामान को भी बरामद कर लिया है. आरोपी के ऊपर पूर्व में 28 मुकदमे दर्ज हैं.
एसएसपी नैनीताल पंकज भट्ट ने बताया कि शहर में 2 दिनों के भीतर में 8 दुकानों का ताला तोड़कर दुकान में रखे नकदी के अलावा सामान चोरी करने की घटना सामने आई थी. जिसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है. जो पूर्व में कई चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुका है.
ये भी पढ़ें: जमीनी विवाद में फायरिंग, चार लोग घायल, पुलिस ने एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार
उन्होंने बताया कि पकड़ा गया आरोपी प्रमोद कुमार उर्फ पिद्दा है, जो लालकुआं थाना क्षेत्र का रहने वाला है. पुलिस ने आरोपी को उसके घर के पास से पकड़ा है. आरोपी के ऊपर पूर्व में गैंगस्टर एक्ट के तहत तीन मुकदमे सहित 28 मामले दर्ज हैं.
एसपीपी ने बताया कि आरोपी हाल में ही जेल से छूट कर आया था और फिर से चोरी की घटना को अंजाम देना शुरू कर दिया. पकड़ा गया आरोपी नशे का आदी है और नशे की लत को पूरा करने के लिए इस तरह की घटना को अंजाम देता है.