हल्द्वानी: दशहरा और दीपावली को लेकर बाजारों में भारी भीड़ उमड़ रही है. जिसके कारण बाजारों में राहगीरों का पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है. दुकानदारों ने फुटपाथ पर जगह-जगह दुकानें सजा कर अतिक्रमण किया हुआ है. जिसको देखते हुए पुलिस प्रशासन ने नगर निगम के टीम के साथ पटेल चौक, नल बाजार, मीरा मार्ग, बेस हॉस्पिटल रोड सहित कई क्षेत्रों में फुटपाथ से अतिक्रमण को हटाया और जुर्माना वसूला.
सहायक नगर आयुक्त विजेंद्र कुमार और वरिष्ठ उपनिरीक्षक मंगल सिंह के नेतृत्व में भारी पुलिस फोर्स ने अतिक्रमण हटाया. साथ ही फुटपाथ पर अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों का चालान काटा गया. साथ ही कुछ दुकानदारों के सामान भी जब्त किए गए. पुलिस प्रशासन ने दुकानदारों को फुटपाथ अतिक्रमण नहीं करने की चेतावनी दी. अतिक्रमण के खिलाफ अभियान की सूचना पर फुटपाथ पर दुकान लगाने वाले अपना सामान समेट कर भाग गए.
ये भी पढ़ें: पिरान कलियर में लंगर बंद करने का विरोध, धरने पर बैठे विधायक फुरकान अहमद
उप निरीक्षक मंगल सिंह नेगी ने कहा कि त्योहार सीजन में बाजारों में भारी भीड़ उमड़ रही है. कुछ दुकानदारों द्वारा फुटपाथ पर कब्जा किया गया है. जिसके चलते बाजारों में चलने वाले राहगीरों को परेशानी उठाना पड़ रहा है. दुकानदारों को सख्त चेतावनी दी गई है कि फुटपाथ को खाली कर दें, नहीं तो उनके खिलाफ सामान जब्ती और जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी.