हल्द्वानीः नगर निगम हल्द्वानी ने जिले की 12 संस्थाओं को कूड़े के निस्तारण और कूड़े को व्यवस्थित किए जाने हेतु धनराशि ना दिए जाने पर नोटिस जारी किया है. नगर निगम आयुक्त ने नोटिस जारी करते हुए कहा कि देय धनराशि को जल्द से जल्द नगर निगम को उपलब्ध कराया जाए, जिससे कूड़ा निस्तारण और कूड़ा व्यवस्था सुचारू रूप से आगे चल सके. इन संस्थानों में राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी, जिला पंचायत नैनीताल, सीआरपीएफ हल्द्वानी, नगर पालिका नैनीताल, नगर पालिका भवाली, नगर पंचायत भीमताल, नगर पंचायत लालकुआं, आशा आदर्श समिति और अटल आदर्श समिति शामिल हैं.
नगर निगम के आयुक्त पंकज उपाध्याय ने कहा कि यह धनराशि एक करोड़ से ज्यादा की है, जो दिसंबर 2022 से सितंबर 2023 के लिए भुगतान की जानी है. अगर संबंधित संस्थाएं नगर निगम को यह धनराशि 24 घंटे के भीतर उपलब्ध नहीं कराती हैं तो उन्हें ट्रेंचिंग ग्राउंड में कूड़ा डालने से प्रतिबंधित कर दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि हल्द्वानी के ट्रेंचिंग ग्राउंड में कूड़ा निस्तारण को लेकर नगर निगम हल्द्वानी, एनटीपीसी से नॉन बॉन्डिंग एमओयू करने जा रहा है, जिसमें एनटीपीसी अपने सीएसआर फंड (कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी) से कूड़ा निस्तारण का प्लांट लगाएगी, जिसको लेकर एनटीपीसी ने हामी भर दी है.
ये भी पढ़ें: हल्द्वानी ट्रेंचिंग ग्राउंड आग: दम घोट रहा जहरीला धुआं, पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड ने नगर निगम को भेजा नोटिस
गौरतलब है कि ट्रेंचिंग ग्राउंड में कूड़ा निस्तारण को लेकर स्थानीय जनता अब सवाल उठाने लगी है. स्थानीय जनता के मुताबिक ट्रेंचिंग ग्राउंड को लेकर अभी तक जो भी योजनाएं बनाई जा रही हैं, वह अव्यावहारिक हैं. कूड़ा रोड तक फैल रहा है. अनेक बीमारियां हल्द्वानी के लोगों को सौगात के रूप में मिल रही हैं. उन्होंने बताया कि गौलापार स्थित ट्रेंचिंग ग्राउंड में रोजाना 450 मीट्रिक टन कूड़ा डाला जा रहा है. सिर्फ रामनगर और कालाढूंगी नगर पालिका को छोड़कर जिले के सभी निकाय, जिला पंचायत नैनीताल का कूड़ा भी हल्द्वानी ट्रेंचिंग ग्राउंड में ही डंप हो रहा है. अब हालात यह हो गए हैं कि ट्रेंचिंग ग्राउंड के बाहर कूड़ा हल्द्वानी बरेली-लालकुआं फोरलेन नेशनल हाईवे तक पहुंच गया है.