ETV Bharat / state

नैनीताल कैसीनो मामले पर बरसे सुमित हृदयेश, कहा- सफेदपोश की शह पर चल रहा धंधा, 'तोते' और 'शैतान' भी पकड़े जाएं - कैसीनो सफेदपोश की शह चलने का आरोप

Haldwani MLA Sumit Hridayesh ने नैनीताल होटल में कैसीनो सफेदपोश की शह चलने का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि सनातन शब्द का इस्तेमाल करने वाले लोग इस तरह का काम करवा रहे हैं. ऐसे में 'तोते' और उनके 'शैतानों' को भी पकड़ा जाए. Nainital Casino Hotel

Sumit Hridayesh Target on Govt Over Casino
हल्द्वानी से कांग्रेस विधायक सुमित हृदयेश
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 27, 2023, 5:49 PM IST

नैनीताल कैसीनो मामले पर बरसे कांग्रेस विधायक सुमित हृदयेश

हल्द्वानीः नैनीताल होटल में कैसीनो और जुआ खेलने का मामला तूल पकड़ने लगा है. मामले को लेकर कांग्रेस ने सरकार को घेरा है. हल्द्वानी कांग्रेस विधायक सुमित हृदयेश ने आरोप लगाया है कि यह गोरखधंधा सफेदपोश लोगों की शह पर हो रहा है. जो बीजेपी से जुड़े हैं. अंकिता भंडारी प्रकरण सबके सामने है. जिससे देवभूमि शर्मसार हुई. अब इस तरह के धंधे चल रहे हैं. इसकी तह तक जाकर जांच करने की जरूरत है. ताकि, 'तोते' और 'शैतान' पकड़े जा सके.

  • नैनीताल के प्रतिष्ठित होटल में चल रहा था अवैध कैसिनो व जुआ
    SSP Nainital P.N. Meena के निर्देशन में नैनीताल पुलिस ने छापामारी कर जुआ की फड़ से 568,000 रुपए नगद व 3692 कैसिनो चिप्स बरामद करते हुए जुआ खेल रहे 21 युवको व शराब परोस रही 12 बार बालाओं को गिरफ्तार किया गया@aajtak pic.twitter.com/4iN18KrQFh

    — Nainital Police Uttarakhand (@nainitalpolice_) September 26, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

हल्द्वानी से कांग्रेस विधायक सुमित हृदयेश ने कहा कि होटल में कैसीनो का गोरखधंधा कब से चल रहा था? इसकी पूरी जांच होनी चाहिए. साथ ही सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जाएं. ताकि, यह पता चल पाए कि कौन आया और कौन गया. उनका कहना था कि यह सब गोरखधंधे सफेदपोश लोगों की शह पर चल रहे हैं. अब समय आ गया है कि तोते और उनके शैतानों को पकड़ा जाए. वहीं, सुमित हृदयेश ने आरोप लगाते हुए कहा कि सनातन शब्द का इस्तेमाल करने वाले लोग इस तरह के कृत्य करवा रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः होटल में चल रहा था अवैध कैसीनो, छलक रहे थे जाम, नाच रही थी बार बालाएं, पुलिस ने किया भंडाफोड़

क्या था मामला? बता दें कि बीती रोज नैनीताल के ज्योलिकोट स्थित होटल रिवर व्यू में अवैध कैसीनो का भंडाफोड़ हुआ था. जहां पुलिस ने अवैध कैसीनो और जुआ खेल रहे 33 लोगों को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार लोगों में 21 युवक और 12 बार बालाएं शामिल थीं. इतना ही नहीं मौके पर कैसीनो टेबल से 4 लाख रुपए और 3 हजार 667 के कैसीनो चिप्स बरामद किए थे. इसके अलावा आरोपियों के पास से 1 लाख 68 हजार 90 रुपए भी बरामद हुआ है.

Sumit Hridayesh Target on Govt Over Casino
पुलिस की गिरफ्त में युवक और बार बालाएं

वहीं, होटल में महंगी शराब, सिगरेट, ताश की गड्डियां समेत अन्य सामान भी मिले. जबकि, बार बालाएं कैसीनो खेल रहे लोगों को शराब परोस रही थी. पुलिस की मानें तो बिना बार लाइसेंस के होटल में शराब परोसी जा रही थी. ज्यादातर गिरफ्तार लोग दिल्ली, फरीदाबाद, हरियाणा, गाजियाबाद और उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं. जबकि, बार बालाएं दिल्ली और फरीदाबाद समेत अन्य महानगरों से नैनीताल बुलाई गई थीं.

नैनीताल कैसीनो मामले पर बरसे कांग्रेस विधायक सुमित हृदयेश

हल्द्वानीः नैनीताल होटल में कैसीनो और जुआ खेलने का मामला तूल पकड़ने लगा है. मामले को लेकर कांग्रेस ने सरकार को घेरा है. हल्द्वानी कांग्रेस विधायक सुमित हृदयेश ने आरोप लगाया है कि यह गोरखधंधा सफेदपोश लोगों की शह पर हो रहा है. जो बीजेपी से जुड़े हैं. अंकिता भंडारी प्रकरण सबके सामने है. जिससे देवभूमि शर्मसार हुई. अब इस तरह के धंधे चल रहे हैं. इसकी तह तक जाकर जांच करने की जरूरत है. ताकि, 'तोते' और 'शैतान' पकड़े जा सके.

  • नैनीताल के प्रतिष्ठित होटल में चल रहा था अवैध कैसिनो व जुआ
    SSP Nainital P.N. Meena के निर्देशन में नैनीताल पुलिस ने छापामारी कर जुआ की फड़ से 568,000 रुपए नगद व 3692 कैसिनो चिप्स बरामद करते हुए जुआ खेल रहे 21 युवको व शराब परोस रही 12 बार बालाओं को गिरफ्तार किया गया@aajtak pic.twitter.com/4iN18KrQFh

    — Nainital Police Uttarakhand (@nainitalpolice_) September 26, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

हल्द्वानी से कांग्रेस विधायक सुमित हृदयेश ने कहा कि होटल में कैसीनो का गोरखधंधा कब से चल रहा था? इसकी पूरी जांच होनी चाहिए. साथ ही सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जाएं. ताकि, यह पता चल पाए कि कौन आया और कौन गया. उनका कहना था कि यह सब गोरखधंधे सफेदपोश लोगों की शह पर चल रहे हैं. अब समय आ गया है कि तोते और उनके शैतानों को पकड़ा जाए. वहीं, सुमित हृदयेश ने आरोप लगाते हुए कहा कि सनातन शब्द का इस्तेमाल करने वाले लोग इस तरह के कृत्य करवा रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः होटल में चल रहा था अवैध कैसीनो, छलक रहे थे जाम, नाच रही थी बार बालाएं, पुलिस ने किया भंडाफोड़

क्या था मामला? बता दें कि बीती रोज नैनीताल के ज्योलिकोट स्थित होटल रिवर व्यू में अवैध कैसीनो का भंडाफोड़ हुआ था. जहां पुलिस ने अवैध कैसीनो और जुआ खेल रहे 33 लोगों को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार लोगों में 21 युवक और 12 बार बालाएं शामिल थीं. इतना ही नहीं मौके पर कैसीनो टेबल से 4 लाख रुपए और 3 हजार 667 के कैसीनो चिप्स बरामद किए थे. इसके अलावा आरोपियों के पास से 1 लाख 68 हजार 90 रुपए भी बरामद हुआ है.

Sumit Hridayesh Target on Govt Over Casino
पुलिस की गिरफ्त में युवक और बार बालाएं

वहीं, होटल में महंगी शराब, सिगरेट, ताश की गड्डियां समेत अन्य सामान भी मिले. जबकि, बार बालाएं कैसीनो खेल रहे लोगों को शराब परोस रही थी. पुलिस की मानें तो बिना बार लाइसेंस के होटल में शराब परोसी जा रही थी. ज्यादातर गिरफ्तार लोग दिल्ली, फरीदाबाद, हरियाणा, गाजियाबाद और उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं. जबकि, बार बालाएं दिल्ली और फरीदाबाद समेत अन्य महानगरों से नैनीताल बुलाई गई थीं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.