हल्द्वानी: कांग्रेस विधायक सुमित हृदयेश (Congress MLA Sumit Hridayesh) ने आज जल संस्थान, विद्युत विभाग, सिंचाई और स्वास्थ्य समेत कई विभागों की बैठक ली. बैठक में उन्होंने कहा हल्द्वानी शहर में बहुत से कार्य अधूरे हैं. इन काम को कैसे पूरा किया जाए, उसको लेकर उन्होंने सभी विभागों के अधिकारी से बात की. हृदयेश ने अधिकारियों को विकास कार्यों में तेजी लाने को कहा.
गौरतलब है कि सीएम पुष्कर धामी का पत्र (CM Pushkar Dhami letter) मिलने के बाद सुमित हृदेश ने जल संस्थान, विद्युत विभाग, सिंचाई और स्वास्थ्य समेत अनेक विभागों की बैठक ली. उन्होंने अधिकारियों को शहर के विकास कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए. इसके अलावा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा मांगे गए 10 विकास कार्यों के प्रस्तावों पर भी चर्चा की.
बैठक में सुमित हृदयेश ने मुख्य रूप से हल्द्वानी के लिए जानलेवा साबित हो रहे कलसिया नाला और रकसिया नाले के ऊपर अधिकारियों को काम करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा जल्द ही वह मुख्यमंत्री धामी से मिलेंगे और हल्द्वानी के विकास के लिए 10 बिंदुओं पर उनसे चर्चा करेंगे.
ये भी पढ़ें: अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज में 15 नवंबर से शुरू होगा MBBS का दूसरा सत्र, NMC की मिली मंजूरी
बता दें कि हल्द्वानी शहर में कई विकास कार्य होने हैं, लेकिन काफी समय से समस्याएं जस की तस बनी है. आम जनता की मांग पर कांग्रेस विधायक सुमित हृदेश ने सभी विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान हृदयेश ने कहा हल्द्वानी कुमाऊं का प्रवेश द्वार है, लेकिन शहर में सभी विकास कार्य अधूरे होने के चलते स्थिति खराब है. ऐसे में उन्होंने अधिकारियों से सभी कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करने को कहा.