ETV Bharat / state

विधानसभा चुनाव 2022: नैनीताल को 106 सेक्टर में बांटा, शिकायत के लिए टोल फ्री नंबर जारी - हल्द्वानी एमबीपीजी कॉलेज

चुनाव के लिहाज से नैतीताल प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद नजर आ रहा है. हल्द्वानी एमबीपीजी कॉलेज को जिला चुनाव कार्यालय बनाया गया है.

haldwnai
हल्द्वानी
author img

By

Published : Jan 10, 2022, 2:31 PM IST

हल्द्वानी: आदर्श आचार संहिता लगते ही हल्द्वानी के एमबीपीजी कॉलेज को जिला चुनाव कार्यालय बनाया गया है. यहां से पूरे जनपद की चुनाव प्रक्रिया की निगरानी की जाएगी. नगर निगम के आयुक्त पंकज उपाध्याय को जनपद के आदर्श आचार संहिता का नोडल अधिकारी बनाया गया है. इसके अलावा चुनाव संबंधी किसी भी तरह की शिकायत के लिए जिला निर्वाचन विभाग द्वारा टोल फ्री नंबर जारी किया गया है. इसके तहत लोग 05946-1950 पर सभी तरह की राजनीतिक पार्टियों की शिकायत कर सकते हैं.

उप जिला निर्वाचन अधिकारी अशोक कुमार जोशी ने बताया कि आदर्श आचार संहिता लागू होने के साथ ही चुनाव प्रक्रिया तेज कर दी गई है. नैनीताल जनपद को 106 सेक्टर में बांटा गया है. इसके अलावा रिटर्निंग ऑफिसर की नियुक्ति की गई है. साथ ही प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में टीम गठित की गई है जिसमें 3 लोग तैनात होंगे और 24 घंटे चुनाव संबंधी निगरानी करेंगे. किसी भी तरह की चुनाव संबंधी शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करेंगे. इसके अलावा एसएसटी टीम (Static Surveillance Team) का भी गठन किया है जो सभी थाना, चौकी, कोतवाली में तैनात होंगे. टीम के अंतर्गत 2 लोग तैनात किए गए हैं जो पुलिस के साथ मिलकर काम करेंगे.

ये भी पढ़ेंः Pauri Treasury Scam: पौड़ी की ट्रेजरी में भी घोटाला, 15 लाख से ज्यादा का गबन

उन्होंने कहा कि कोविड-19 के तहत निर्वाचन का कार्य किया जा रहा है. आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की पूरी निगरानी की जा रही है. इसके अलावा 600 वाहनों के अधिग्रहण का काम किया जा रहा है, जिसके लिए परिवहन विभाग को पत्र लिखकर वाहन की मांग की गई है. चुनाव प्रक्रिया के दौरान पीडब्ल्यूडी को भी निर्देशित किया गया है.

हल्द्वानी: आदर्श आचार संहिता लगते ही हल्द्वानी के एमबीपीजी कॉलेज को जिला चुनाव कार्यालय बनाया गया है. यहां से पूरे जनपद की चुनाव प्रक्रिया की निगरानी की जाएगी. नगर निगम के आयुक्त पंकज उपाध्याय को जनपद के आदर्श आचार संहिता का नोडल अधिकारी बनाया गया है. इसके अलावा चुनाव संबंधी किसी भी तरह की शिकायत के लिए जिला निर्वाचन विभाग द्वारा टोल फ्री नंबर जारी किया गया है. इसके तहत लोग 05946-1950 पर सभी तरह की राजनीतिक पार्टियों की शिकायत कर सकते हैं.

उप जिला निर्वाचन अधिकारी अशोक कुमार जोशी ने बताया कि आदर्श आचार संहिता लागू होने के साथ ही चुनाव प्रक्रिया तेज कर दी गई है. नैनीताल जनपद को 106 सेक्टर में बांटा गया है. इसके अलावा रिटर्निंग ऑफिसर की नियुक्ति की गई है. साथ ही प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में टीम गठित की गई है जिसमें 3 लोग तैनात होंगे और 24 घंटे चुनाव संबंधी निगरानी करेंगे. किसी भी तरह की चुनाव संबंधी शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करेंगे. इसके अलावा एसएसटी टीम (Static Surveillance Team) का भी गठन किया है जो सभी थाना, चौकी, कोतवाली में तैनात होंगे. टीम के अंतर्गत 2 लोग तैनात किए गए हैं जो पुलिस के साथ मिलकर काम करेंगे.

ये भी पढ़ेंः Pauri Treasury Scam: पौड़ी की ट्रेजरी में भी घोटाला, 15 लाख से ज्यादा का गबन

उन्होंने कहा कि कोविड-19 के तहत निर्वाचन का कार्य किया जा रहा है. आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की पूरी निगरानी की जा रही है. इसके अलावा 600 वाहनों के अधिग्रहण का काम किया जा रहा है, जिसके लिए परिवहन विभाग को पत्र लिखकर वाहन की मांग की गई है. चुनाव प्रक्रिया के दौरान पीडब्ल्यूडी को भी निर्देशित किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.