हल्द्वानी: राजकीय महाविद्यालय एमबीपीजी में बेवजह धरना प्रदर्शन करने वाले छात्रों और छात्र संगठनों की खैर नहीं. ऐसे में अब कॉलेज प्रशासन ने धरना-प्रदर्शन और अराजकता फैलाने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई करने का मन बनाया है. कॉलेज प्रशासन ने पुलिस को लिखित सूचना दी है कि जो भी छात्र कॉलेज में हंगामा करता हुआ या कॉलेज परिसर के अंदर में धरना-प्रदर्शन करता हुआ पाया जाता है, तो उसके खिलाफ मामला दर्ज किया जाए.
एमबीपीजी कॉलेज में इस बार प्रवेश प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन होने के बावजूद कॉलेज में अराजकता का माहौल बना हुआ है. छात्र संगठन रोजाना कॉलेज में धरना-प्रदर्शन और हंगामा करते हैं. ऐसे में अब कॉलेज में प्रॉक्टोरियल बोर्ड को अराजकता फैलाने वाले छात्रों पर नजर रखने के लिए सक्रिय कर दिया गया है. कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य बीआर पंत ने कहा कि कोई भी छात्र या छात्र संगठन बेवजह कॉलेज में हंगामा करते हुए पाए जाएगा तो उसके खिलाफ मामला दर्ज करने की कार्रवाई की जाएगी. इस बारे में भोटिया पड़ाव पुलिस चौकी और प्रशासन को भी अवगत करा दिया गया है.
पढ़ें-DG अशोक कुमार होंगे उत्तराखंड के अगले पुलिस महानिदेशक
यही नहीं, कुछ छात्र संगठनों ने धरना-प्रदर्शन करने की चेतावनी भी दी है, जिसको देखते हुए कॉलेज प्रशासन ने प्रशासन को अवगत कराया है. साथ ही छात्रों से धरना प्रदर्शन न करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि धरना प्रदर्शन के चलते राजकीय काम में बाधा उत्पन्न हो रही है. इसके अलावा कोविड-19 का नियमों का भी उल्लंघन हो रहा है, जिसके मद्देनजर यह फैसला लिया गया है.