हल्द्वानी: लालकुआं कोतवाली पुलिस ने गौला रोड स्थित रेलवे क्रॉसिंग के पास व्यापारी नेता के मैमौरीज डिजिटल फोटो स्टूडियो की दुकान में हुई चोरी का खुलासा करते हुए एक चोर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर चोरी का सामान भी बरामद कर लिया है. पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपी के खिलाफ चोरी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी है. वहीं पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने चौंकाने वाले राज उगले हैं.
क्षेत्राधिकारी संगीता ने बताया कि गौलारोड़ स्थित रेलवे क्रासिंग के पास अज्ञात चोर ने व्यापारी नेता संजय जोशी की मोबाइल एवं फोटो स्टूडियो की दुकान की पीछे की दीवार तोड़कर हजारों रुपए की नगदी सहित अन्य सामान पर हाथ साफ किया था. इस मामले में गांधीनगर वार्ड नंबर दो निवासी दुकान स्वामी संजय जोशी ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था. जिसके चोर की पहचान के लिए पुलिस ने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली. जिसमें एक अभियुक्त चोरी करता साफ दिख रहा था. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी को रुद्रपुर किच्छा बाईपास मंदिर के पास से धर दबोचा.
पढ़ें-पिथौरागढ़ में नशे का सौदागर गिरफ्तार, आधा किलो चरस और कैश बरामद
आरोपी की पहचान सुमित कुमार उर्फ पुत्तू निवासी खड्डी मोहल्ला थाना लालकुआं के रूप में हुई है. उन्होंने कहा कि आरोपी ने पूर्व में उक्त दुकान पर चोरी का प्रयास किया था, जिसमें वह पकड़ा गया था. इसी से नाराज होकर उसने पुनः चोरी की घटना को अंजाम दिया है. पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर चोरी का सामान बरामद कर लिया है. इधर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट ने चोरी का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को 5 हजार रुपए नगद इनाम देने की घोषणा की है. खुलासा करने पर लालकुआं व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने पुलिस टीम का आभार जताया है.