हल्द्वानीः काठगोदाम पुलिस ने एक बाइक चोर को गिरफ्तार किया है. चोर के कब्जे से एक चोरी की बाइक भी बरामद की गई है. पकड़ा गया आरोपी गुड्डन रावत मूल रूप से बेतिया बिहार का रहने वाला है. हालांकि फिलहाल राजपुरा में किराए पर रह रहा था.
काठगोदाम थाना प्रभारी विमल मिश्रा ने बताया कि शीश महल निवासी खीमा नंद सती ने 10 सितंबर को बाइक चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायत में बताया था कि उनके घर के बाद बाहर से चोरों ने उनकी पल्सर बाइक चुरा ली है. पूरे मामले पर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी को हल्द्वानी के राजपुरा से गिरफ्तार किया है. पकड़ा गया आरोपी बाइक से गोला नदी की तरफ जा रहा था.
ये भी पढ़ेंः विकासनगर यूनुस हत्याकांड में एक आरोपी गिरफ्तार, दूसरे फरार की तलाश जारी
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि बाइक को चुराकर बेचने की फिराक में था. यही नहीं आरोपी ने बताया कि बाइक चोरी के दौरान उसके साथ एक और शख्स भी शामिल था. फिलहाल दूसरा शख्स पुलिस की पकड़ से बाहर है.