हल्द्वानी: उत्तराखंड के हल्द्वानी जेल (Haldwani Jail) में जेल दोष दूर करने के की व्यवस्था की खबरें इन दिनों नेशनल मीडिया और सोशल मीडिया में चर्चा का विषय बनी हुई है. ऐसे में हल्द्वानी जेल अधीक्षक सतीश सुखीजा ने इन खबरों का खंडन किया है. उन्होंने कहा जेल में वर्तमान समय में जेल दोष दूर करने के लिए लोगों को रहने की किसी तरह की कोई व्यवस्था नहीं है. जेल प्रशासन की भविष्य में इस तरह की योजना बनाने की मंशा है.
उन्होंने कहा कि इसके लिए पुरानी जेल के बाहर शस्त्रखाने के पुराने ब्रिटिश कालीन भवन में भविष्य में इस तरह की जेल दोष दूर करने वाले लोगों की व्यवस्था करने की योजना बनाई जा सकती है. अभी तक इस तरह का कोई प्रस्ताव मुख्यालय को नहीं भेजा गया है. भविष्य में प्रस्ताव भेजने और वहां से अनुमति मिलने के बाद ही जेल दोष दूर करने वाले लोगों को एक दिन जेल रखने की व्यवस्था की जाएगी. जेल अधीक्षक सतीश सुखीजा ने बताया कि बहुत से लोग जेल दोष दूर करने के लिए एक दिन जेल में रुकने और जेल का खाना खाने के लिए आवेदन करते हैं, लेकिन जेल प्रशासन इस तरह की कोई अनुमति नहीं देता. वर्तमान समय में इस तरह की कोई व्यवस्था नहीं है.
पढ़ें-कल से उत्तराखंड में शुरू होगा खेल महाकुंभ, 10 करोड़ का बजट, 4 महीने होंगी खेल प्रतियोगिताएं
ज्योतिषाचार्य डॉ नवीन चंद्र जोशी के मुताबिक, जेल दोष को बंधन दोष कहा जाता है. शास्त्र में ऐसा कुछ भी नहीं है कि जेल दोष दूर करने के लिए जेल में जाना अनिवार्य है. ज्योतिषाचार्य डॉ अमित चंद्र जोशी के मुताबिक, अगर किसी व्यक्ति के ऊपर बंधन दोष है तो वह भगवान शिव की श्रद्धा के साथ आराधना करें तो उसका बंधन दोष दूर हो जाता है. जेल में जाने से जेल दोष दूर होता है यह अंधविश्वास है. उन्होंने कहा भगवान शिव सभी तरह के दोष को दूर करते हैं. किसी भी व्यक्ति पर कालसर्प दोष, पितृदोष, बंधन दोष जैसे उसके कुंडली में योग बन रहे हैं तो उनको विधि-विधान से भगवान शिव की आराधना करनी चाहिए. जिससे सभी तरह के दोष दूर हो जाते हैं.
पढ़ें- CM धामी ने किया रानीपोखरी के नवनिर्मित पुल का उद्घाटन, अगस्त 2021 को हुआ था धराशायी
गौरतलब है कि हल्द्वानी जेल में जेल दोष दूर करने की व्यवस्था किए जाने की खबरें इन दिनों मीडिया और सोशल मीडिया में खूब चल रही हैं. जिनका जेल प्रशासन ने खंडन किया है. हल्द्वानी जेल में अभी तक इस तरह की कोई व्यवस्था नहीं है. हालांकि, जेल प्रशासन के भविष्य में इस तरह की योजना बनाने की बात कही है.