हल्द्वानीः कुमाऊं मंडल में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए दिल्ली से डीआरडीओ की एक टीम हल्द्वानी पहुंची है. जानकारी के मुताबिक हल्द्वानी के राजकीय मेडिकल कॉलेज में 500 बेड का फैब्रिक हॉस्पिटल का निर्माण होना है. हॉस्पिटल में 400 बेड ऑक्सीजन युक्त रहेंगे, जबकि 100 बेड आईसीयू रहेंगे.
ये भी पढ़ेंः कोविड हेल्पलाइन की मदद से बची जान, पुलिसकर्मियों ने घर पहुंचाया ऑक्सीजन सिलेंडर
केंद्र से हल्द्वानी पहुंची डीआरडीओ की टीम ने गुरुवार को मेडिकल कॉलेज की भूमि का निरीक्षण किया. मुख्य विकास अधिकारी नरेंद्र भंडारी ने बताया कि डीआरडीओ की टीम के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन की टीम के साथ बैठक की गई है.
डीआरडीओ की टीम द्वारा दिए गए निर्देश के मुताबिक उनको भूमि के अलावा अन्य सुविधा उपलब्ध करानी है. फैब्रिक अस्पताल के लिए राजकीय मेडिकल कॉलेज में भूमि का चयन किया गया है, जहां डीआरडीओ 500 बेड का फैब्रिकेट हॉस्पिटल का निर्माण करेगा. उसमें 400 बेड ऑक्सीजन युक्त होंगे, जबकि 100 बेड आईसीयू युक्त होंगे.