हल्द्वानी: अगर आप फूलों के शौकीन हैं तो हल्द्वानी आइए. यहां वन अनुसंधान केंद्र विलुप्त होती वनस्पति प्रजातियों का संरक्षण करता है. देशी के साथ विदेशी फूलों की प्रजातियों ट्यूलिप, लिली, आइरिश, नरगिस, ओरियंटलिस, ग्लेडियोलश जैसे सुंदर फूल वन अनुसंधान केंद्र में मिल जाएंगे. फूलों की कई ऐसी प्रजातियां हैं जो मुख्य रूप से हालैंड में होती हैं. हल्द्वानी का वन अनुसंधान केंद्र इन्हें बचाने के लिए रिसर्च कर रहा है. यहां पीले, सफेद, लाल और गुलाबी फूल लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: ये रिश्ते हैं प्यार के : कुणाल ने मीनाक्षी की जगह पारुल से कराया नया लोगो लॉन्च
केंद्र के क्षेत्र अधिकारी मदन बिष्ट का कहना है कि हल्द्वानी का मौसम इन फूलों के अनुकूल है. अनुसंधान केंद्र लोगों को इन फूलों के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारी देना चाहता है, जिससे स्थानीय स्तर पर भी इनका संरक्षण हो सके.
हल्द्वानी के वन अनुसंधान केंद्र का विदेशी फूलों पर शोध सफल रहा है. केंद्र को उम्मीद है कि अगले साल से इन फूलों को बड़े पैमाने पर उगाया जा सकेगा. अगर ऐसा होगा तो पर्यटकों को प्रकृति के प्रदेश उत्तराखंड में सुंदर विदेशी फूलों के मन मोहने वाले नजारे भी आकर्षित करेंगे. इससे प्रदेश का राजस्व भी बढ़ेगा.