हल्द्वानी: तराई पूर्वी वन प्रभाग के रनसाली रेंज अंतर्गत वन विभाग की टीम ने पक्षियों के शिकार करने वाले दो शिकारियों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से प्रतिबंधित 11 जिंदा सुक (तोता प्रजाति का पक्षी) बरामद हुआ है. शिकारियों ने इन पक्षियों को थैले में छुपा कर रखा था.
प्रभागीय वनाधिकारी तराई पूर्वी वन प्रभाग संदीप कुमार ने बताया कि टीम को सूचना मिली कि जंगल में कुछ शिकारी पक्षियों का शिकार कर रहे हैं, जिसके बाद टीम ने कार्रवाई करते हुए कुलदीप सिंह और रवि सिंह, निवासी गूलरभोज लामाखेड़ा के घर छापामार कर 11 पक्षी बरामद किये. आरोपियों ने बताया कि उन्होंने पक्षी को जंगल के पास खेतों में जाल बिछा कर पकड़ा था.
ये भी पढ़ें: नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार, भेजा जेल
अभियुक्तों के पास से एक प्लास्टिक का जाल और पक्षियों को पकड़ कर रखने वाले कपड़े के 61 थैले बरामद हुए हैं. वन विभाग की टीम ने अभियुक्तों के खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा है. सभी पक्षियों को वन विभाग की टीम रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया है.