हल्द्वानी: वन विभाग के लाख कोशिशों के बावजूद भी लकड़ी की तस्करी रूक नहीं रही. वन विभाग की गश्ती टीम ने कालाढूंगी वन प्रभाग के एक घर में छापेमारी कर शीशम एवं सागौन की बेशकीमती लकड़ी से भरे एक पिकअप को पकड़ा है. हालांकि छापेमारी के दौरान तस्कर मौके से फरार हो गए हैं.
बताया जा रहा है कि तस्कर लकड़ी को यूपी ले जाने की फिराक में थे. लेकिन इससे पहले ही वन विभाग की टीम ने छापेमारी करते हुए लकड़ी जब्त कर लिया.
ये भी पढ़े: प्रशासन के नोटिस से खफा बैरागी कैंप के तीन अखाड़े, सरकार को दी चेतावनी
वन क्षेत्राधिकारी बरहनी रूप नारायण गौतम ने बताया कि सूचना मिली थी कि वन तस्कर रात्रि में जंगल से लकड़ी लाकर एक घर में इकट्ठा कर रहे थे. जिस पर वन विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए बरहनी बीरपुरी गांव में मलकीत सिंह के घर पर छापा मारा. जहां से उन्हें पिकअप वाहन में शीशम के 14 नग, सागौन के 3 नग लकड़ी बरामद हुई.