हल्द्वानी: तराई पूर्वी वन प्रभाग की गौला रेंज की टीम ने अवैध लीसे से भरे ट्रक को पकड़ा है. हालांकि, वन विभाग की कार्रवाई में लीसा तस्कर भागने में कामयाब रहे. लीसा की कीमत 5 लाख के करीब है. बताया जा रहा है कि लीसा को पहाड़ से लाकर उत्तर प्रदेश ले जाया जा रहा था.
वन क्षेत्राधिकारी गौला रेंज आरपी जोशी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर वन विभाग की टीम ने हल्द्वानी के नरीमन चौराहा पर एक ट्रक को रोकने की कोशिश की, जिसके बाद चालक ट्रक को भगाने लगा. वन विभाग की टीम ने ट्रक का पीछा कर लालकुआं स्थित वन विभाग की 4 नंबर बैरियर पर ट्रक को रोक लिया.
ये भी पढ़ें: चरस और हेरोइन के साथ तस्कर गिरफ्तार, हॉस्टलों में छात्रों को करता था सप्लाई
इस दौरान ट्रक चालक और उसमें बैठे लीसा तस्कर भागने में कामयाब हो गए. ट्रक की तलाशी लेने पर ट्रक के अंदर 143 कनस्तर और चार बड़े प्लास्टिक ड्रम के अलावा आठ प्लास्टिक के कट्टों में अवैध लीसा बरामद हुआ. मामले में वन विभाग की टीम ने ट्रक को जब्त कर वन अधिनियम के तहत आगे की कार्रवाई कर रही है.
लीसे की कीमत करीब 5 लाख के करीब बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि लीसा को पहाड़ से लाकर उत्तर प्रदेश ले जाया जा रहा था. वन विभाग की टीम ने ट्रक सहित लीसा को जब्त कर लिया है.